गुजरात विधानसभा चुनावों के नतीजे आज आ जाएंगे।
अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनावों की अब से थोड़ी ही देर में शुरू होने वाली है। सूबे के 33 जिलों की 182 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव 2 चरणों में 01 दिसंबर और 5 दिसंबर को हुआ था। राज्य की सभी 182 विधानसभा सीटों के लिए 37 मतगणना केंद्रों पर सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। गुजरात में परंपरागत रूप से बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला रहा है, हालांकि इस बार आम आदमी पार्टी भी अपना पूरा जोर लगा रही है। एग्जिट पोल्स में बीजेपी के लगातार सातवीं बार सरकार बनाने का अनुमान जताया गया है।
आइए, जानते हैं गुजरात विधानसभा चुनावों की मतगणना से जुड़े पल-पल के अपडेट्स के बारे में: