Lionel Messi can be ban form semi final match of FIFA World Cup 2022 due to disciplinary action against Argentina | सेमीफाइनल में नहीं खेल सकेंगे मेसी! मैच से पहले अर्जेंटीना को लग सकता है बड़ा झटका


FIFA World cup 2022- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
मेसी पर लग सकता है बैन

FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड के सेमीफाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना को क्रोएशिया के खिलाफ मैच खेलना है। इस मैच से पहले अर्जेंटीना की टीम को बड़ा झटका लग सकता है। टीम के कप्तान और स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी को फीफा अगले कुछ मैचों के लिए बेन कर सकती है। ऐसे में अर्जेंटीना के वर्ल्ड कप जीतने के सपने पर पानी फिरने की उम्मीद है। दरअसल अर्जेंटीना के कप्तान द्वारा मैच रैफरी एंटोनियो मातेउ लाहोज से लड़ने और उनसे बहस करने के कारण फीफा ने मेसी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है। आज इस पर फैसला आने की उम्मीद है।

क्या है पूरा मामला

फीफा वर्ल्ड कप के क्वार्टर-फाइनल में अर्जेंटीना और नीदरलैंड के बीच मुकाबला खेला गया। इस हाई वोल्टेज मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ी कई बार आपस में भिड़ते नजर आएं। दोनों टीमों के लिए यह करो या मरो का मैच था। सेमीफाइनल में जाने के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अपनी जान लगा दी। मैज के दौरान खिलाड़ियों को आपस में भिड़ता देख मैच रैफरी एंटोनियो मातेउ लाहोज ने कई बार खिलाड़ियों को रोका। यहा तक की पूरे मैच के दौरान उन्होंने कुल 16 बार येलो कार्ड दिखाया। रैफरी के बार-बार मना करने के बावजूद दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में भिड़ते रहे। मैच के दौरान नीदरलैंड के डेनजेल डम्फ्रीज को रैफरी ने दो येलो कार्ड दिखाया, जिस वजह से वह गेम जब पेनल्टी शूटआउट में गया तब मैदान नहीं उतर सके। 

अर्जेंटीना को मिले 8 येलो कार्ड

मैच के दूसरे हाफ के एक्सट्रा टाइम के दौरान अर्जेंटीना के लियोनल मेसी के रैफरी ने येलो कार्ड दिखाया। मेसी समेत अर्जेंटीना की टीम को कुल 8 येलो कार्ड दिखाए गए। यहां तक की मैच खत्म हो जाने के बाद भी अर्जेंटीना के खिलाड़ी रैफरी से लड़ते रहे। इस घटना में मेसी का भी नाम शामिल था। अंत में फीफा ने मेसी और अर्जेंटीना की पूरी टीम के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी। फीफा इस पर पूरी तरह से जांच करने के बाद अर्जेंटीना के कुछ खिलाड़ियों के खिलाफ एक्शन ले सकता है। सेमीफाइनल से ठीक पहले फीफा अगर अर्जेंटीना के खिलाफ एक्शन ले लेता है तो उनके वर्ल्ड कप के सपनों को बड़ा ठेस लगने की उम्मीद है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *