उत्तर प्रदेश में नीदरलैंड, डेनमार्क, सिंगापुर, फ्रांस, UK और मॉरीशस निवेश करने के लिए उत्साहित


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

न्यूयोर्क: यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट ‘न्यू इंडिया ग्रोथ इंजन प्रोग्राम’ में यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा, ”उत्तर प्रदेश का निर्यात 88 हजार करोड़ रुपए का था जो आज बढ़कर 1.56 लाख करोड़ रुपए का हो गया है। कोरोना के समय में भी हमारी अर्थव्यवस्था अच्छी चली। हम उत्तर प्रदेश को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना चाहते हैं।” खन्ना ने कहा, ”यूपी में बिजली, सुरक्षा, ज़मीन, कनेक्टिविटी सब है। हमारा लक्ष्य 10 लाख करोड़ के निवेश का है। नीदरलैंड, डेनमार्क, सिंगापुर, फ्रांस, UK, मॉरीशस ने इसमें उत्साह दिखाया है।”

उत्तर प्रदेश नए भारत का ग्रोथ इंजन बनकर उभरा है

उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट ‘न्यू इंडिया ग्रोथ इंजन प्रोग्राम’ में वीडियो संदेश द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ” प्रधानमंत्री के मूल मंत्र ‘रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म’ का अनुसरण करते हुए आज उत्तर प्रदेश नए भारत का ग्रोथ इंजन बनकर उभरा है।” सीएम ने कहा, ”प्रचुर प्राकृतिक संसाधनों वाला उत्तर प्रदेश गुड गवर्नेंस, अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ ज़ीरो नीति और 25 से अधिक निवेश के अनुकूल अद्योगिक नीतियों के साथ ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में अग्रणी राज्य  हैं। उत्तर प्रदेश आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर वाले राज्य में शामिल हो चुका है।”

राज्य की अर्थव्यवस्था बढ़ी 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ”वर्ष 2022-2023 में राज्य की GSDP 21 लाख करोड़ रुपए होने का अनुमान है जो 2016-2017 के मुकाबले 65% बढ़ी है और इस दौरान राज्य की अर्थव्यवस्था 11% से बढ़ी है। उत्तर प्रदेश में 6 एक्सप्रेस वे पूरे हो चुके हैं और 7 पर काम चल रहा है। राज्य में देश का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। राज्य में 3 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं और 2 निर्माणाधीन हैं। उत्तर प्रदेश भारत की GDP में 8% का योगदान दे रहा है।”

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *