LATEST TRP RATINGS Week 49: Anupamaa and Ghum Hai Rock Again, Bigg Boss 16 Continues on list See FULL List / TRP List Week 49: ‘अनुपमा’ की रेटिंग लुढ़की, जानिए क्या हुआ ‘गुम है…’ और ‘बिग बॉस 16’ का


TRP List Week 49- India TV Hindi

Image Source : TWITTER
TRP List Week 49

TRP List: बार्क ने 49वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग आखिरकार जारी कर दी गई है। हम यहां आपको इस सप्ताह में आपके पसंदीदा टीवी शो की संख्या और रैंकिंग के बारे में जानकारी देने आए हैं। आश्चर्य है कि ‘अनुपमा’ और ‘बिग बॉस 16’ दोनों की रेटिंग इस सप्ताह थोड़ी कम हुई है। तो इस सप्ताह किस शो ने टीआरपी की बाजी मारी? ‘नागिन 6’ ने अपने नए टाइम स्लॉट में कैसा प्रदर्शन किया? यहां जानिए…

कई शोज की रेटिंग में हुई गिरावट 

इस सप्ताह की लिस्ट पर गौर करें तो ‘अनुपमा’ को एक और गिरावट का सामना करना पड़ा, पिछले सप्ताह से 0.1 रेटिंग का अंतर है। वहीं ‘बिग बॉस 16’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की रेटिंग में मामूली कमी देखी गई। तेजस्वी प्रकाश के ‘नागिन 6’ ने इस सप्ताह में टॉप 10 शो की लिस्ट में शानदार एंट्री ली है। 

स्टार प्लस का रहा दबदबा 

स्टार प्लस टॉप 10  में से 7 शो के साथ रेटिंग चार्ट पर हावी रहा। इस चैनल ने अपने सभी शो में ड्रामा से भरपूर एपिसोड बनाकर दर्शकों को बांधे रखने में कामयाबी हासिल की है। दिलचस्प बात यह है कि ‘पांड्या स्टोर’ ने अपने दर्शकों की संख्या में काफी बढ़त दर्ज की और चौथे स्थान पर पहुंच गया।

‘बिग बॉस 16’ ने मारी दहाड़ 

सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने वाले सलमान खान के ‘बिग बॉस 16’ ने 49वें हफ्ते में 1.9 की औसत रेटिंग के साथ आठवां स्थान हासिल किया है। जबकि ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड्स ने 2 की टीआरपी दर्ज की, वीकडे एपिसोड्स ने 1.8 की औसत रेटिंग प्राप्त की। ‘इंडियन आइडल 13’ भी सोनी टीवी के लिए अच्छी रेटिंग प्राप्त कराई है। ‘इंडियन आइडल’ और तेजस्वी प्रकाश के ‘नागिन 6’ दोनों को वीकेंड में रात 8 बजे स्लॉट पर समान रेटिंग मिली है।

Bigg Boss 16: अब्दु रोजिक की पीठ पर सुंबुल और साजिद ने लिखा था भद्दा मैसेज, अब खड़ा हुआ नया विवाद

इस शो ने मारा दम 

दिलचस्प बात यह है कि देर रात का शो ‘ये है चाहतें’ रात 10:30 बजे प्रसारित होने के बावजूद अच्छा प्रदर्शन करता रहा। रोमांटिक ड्रामा ने स्टार प्लस के नए लॉन्च किए गए शो ‘फालतू’ के समान रेटिंग हासिल की, जो रात 9 बजे प्रसारित होता है।

अमिताभ बच्चन को मिलना चाहिए भारत रत्न सम्मान, कोलकाता फिल्म समारोह में ममता बनर्जी ने उठाई मांग

लेटेस्ट टीआरपी रेटिंग: सप्ताह 49 के टॉप 10 शो की लिस्ट दी गई है, देखें किसको मिली कितनी रेटिंग…

रैंकिंग शो टीआरपी

  1. अनुपमा – 2.7
  2. गुम है किसी के प्यार में – 2.6
  3. इमली – 2.2
  4. पंड्या स्टोर – 2.2
  5. ये रिश्ता क्या कहलाता है – 2.1
  6. फालतू – 2
  7. ये है चाहतें – 2
  8. बिग बॉस 16 – 1.9
  9. इंडियन आइडल – 1.7
  10. नागिन 6 – 1.7

Avatar 2 Twitter Review: जेम्स केमरून की फिल्म ने किया धमाल, सोशल मीडिया पर दिखा जमकर जोश





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *