Ghum Hai Kisi Ke Pyar Mein: ‘गुम है किसी के प्यार में’ हमें हर दिन कुछ न कुछ नया ट्विस्ट देखने को मिलता है। इसी कारण यह शो हमेशा टीआरपी लिस्ट पर टॉप पर बना रहता है। दर्शकों को यह शो खूब पसंद आता है। हाल ही में इस शो में सई, विराट और पाखी के बीच लव ट्रायंगल चल रहा है। जो फैंस को बहुत पसंद आ रहा है। हाल ही में इस शो का प्रोमो रिलीज किया है जो काफी खतरनाक दिखाई दे रहा है। साथ ही इस प्रोमो को देखकर फैंस को झटका लगा है। लगे भी क्यों न इस शो की जान पाखी जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है।
हाल ही में दिखाया गया कि स्कूल पिकनिक से लौट रही बस का एक्सीडेंट हो जाता है और विराट, सई को तो बचा लेता है, लेकिन उसे पाखी की जरा सी भी याद नहीं आती है। बता दें पाखी बस में बेहोश पड़ी रहती है उसे होश आता है और वो बस से देखती है कि विराट, वीनू और सवि सभी सई की केयर करने में लगे हैं, उसे झटका लगता है कि उसके बारे में किसी को याद भी नहीं । ये देखकर पाखी बस में रोने लगती है। बस खाई में झुलते रहती है। जैसी ही बस नीचे की ओर गिरने लगती है पाखी को अपने पुराने दिन याद आने लगते हैं। बस के साथ पाखी नीचे खाई में गिर जाती है। उधर घरवाले विराट से कहते हैं कि उसे मान लेना चाहिए कि पाखी अब इस दुनिया में नहीं है।
Avatar 2 Box Office Day 1 Prediction: ‘अवतार 2’ को बॉक्स ऑफिस पर मिली शानदार ओपनिंग, कमाए इतने करोड़
अपकमिंग एपिसोड में दिखने को मिलेगा कि सई, पाखी को ढूंढ़ने निकलती है और वहां उसे पाखी बेहोशी की हालत में मिलती है। वो पाखी की तरफ बढ़ने ही वाली होती है कि सामने से मगरमच्छ आता दिखता है, अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या सई, पाखी की जान बचा पाएंगी।