बॉलीवुड के ‘बादशाह’ शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘Pathaan’ की वजह से सुर्खियों में हैं। हाल ही में फिल्म से रिलीज हुए ‘बेशर्म रंग’ गाने को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा है। इस कॉन्ट्रोवर्सी के बीच आज Shah Rukh Khan ने अपने फैंस को अचानक #asksrk सेशन रख कर सरप्राइज दे दिया। शाहरुख को जब भी समय मिलता है वो अपने फैंस के साथ जुड़ जाते हैं। आज जब शाहरुख ने ये सेशन ट्विटर पर रखा तो फैंस ने सवालों की बरसात करनी शरू कर दी है। शाहरुख ने भी फैंस के सवालों के जवाब दिए।
यह भी पढ़ें: रितेश देशमुख को बर्थडे पर पत्नी जेनेलिया से घर में मिला ये सरप्राइज, एक्टर ने Video में दिखाई झलक
एक फैन ने Shah Rukh Khan से सवाल करते हुए पूछा, ‘आपको सलमान खान की कौन सी फिल्म पसंद हैं।’ इसके जवाब देते हुए शाहरुख खान ने लिखा, ‘बजरंगी भाईजान।’ शाहरुख से एक दूसरे फैन ने सवाल करते हुए पूछा, ‘आप अपनी बायोग्राफी कब पूरी करेंगे।’ इसका जवाब देते हुए शाहरुख ने लिखा, ‘जब अपनी जिंदगी पूरी कर लूंगा। यानी अभी बहुत साल है।’
एक फैन ने सवाल करते हुए लिखा, ‘आपको क्या लगता है, पठान पहले दिन कितनी कमाई करेगी?’ इसका जवाब देते हुए शाहरुख खान बोले, ‘मैं प्रीडिक्शन के बिजनेस में नहीं हूं। मेरा बिजनेस आपको एंटरटेन करना और चेहरे पर स्माइल लाना है।’ एक दूसरे यूजर ने शाहरुख से सवाल किया, ‘आपके बच्चे डंकी, पठान और जवान में से किसके लिए एक्साइटेड हैं।’ इसका शाहरुख ने जवाब लिखा, ”फिलहाल तो अवतार के लिए… पठान जनवरी में’। एक फैन ने Shah Rukh Khan से पूछा, ‘आज रजनीकांत के साथ काम करेंगे।’ इसका जवाब देते हुए शाहरुख ने लिखा, ‘यह एक सम्मान होगा।’
Haddi: इस खूबसूरत महिला को पहचानने में खा जाएंगे गच्चा, नशीली आंखों पर दिल हारे फैंस
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब शाहरुख खान ने ‘आस्क एसआरके’ सेशन रखा है। इससे पहले भी कई बार वो अपने फैंस के सवालों के जवाब देने के लिए ये कर चुके हैं। फिल्म ‘पठान’ की कॉन्ट्रोवर्सी के बीच शाहरुख खान का ऐसे जुड़ना फैंस को काफी अच्छा लगा। ट्विटर पर शाहरुख का नाम ट्रेंड हो रहा है। शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो जनवरी 2023 में फिल्म ‘पठान’ रिलीज हो रही है। इस फिल्म के बाद शाहरुख खान फिल्म ‘जवान’ में नजर आएंगे, जिसका निर्देशन साउथ के फेमस डायरेक्टर एटली कुमार ने किया है। शाहरुख फिल्म ‘डंकी’ में भी काम कर रहे हैं।