राजस्थान के दौसा से शुरू हुई कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा
दौसा: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आज राजस्थान के दौसा से शुरू तो हुई लेकिन इस यात्रा में कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया। दरअसल कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं के साथ भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत दौसा से की। ये यात्रा आज सुबह राजस्थान के दौसा के कालाखो से शुरू हुई। यात्रा में शामिल कुछ युवकों ने सचिन पायलट जिंदाबाद और हमारा सीएम कैसा हो? सचिन पायलट जैसा हो के नारे लगाए।
बता दें कि राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच मतभेद जगजाहिर है। कई बार सचिन के समर्थक उन्हें सीएम बनाने के लिए हुंकार भरते नजर आए हैं लेकिन आलाकमान अशोक गहलोत पर ही भरोसा जताते नजर आया है। लेकिन इस बार कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की मौजूदगी में हो रही यात्रा में सचिन पायलट के लिए नारेबाजी करना ये संदेश देता है कि पायलट समर्थक अभी भी उन्हें राजस्थान का सीएम बनते देखना चाहते हैं।