AIIMS cyber attack Delhi Police sought data of hackers from CBI Interpol, Chinese hackers had breached the server AIIMS साइबर हमला: दिल्ली पुलिस ने CBI-इंटरपोल से मांगा हैकर्स का डाटा


AIIMS- India TV Hindi

Image Source : FILE
AIIMS

एम्स सर्वर हैकिंग मामले में दिल्ली पुलिस ने इंटरपोल के जरिए चीनी हैकर्स के बारे में ब्योरा मांगने के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को लेटर लिखा है। दिल्ली पुलिस ने हैकर्स द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे आईपी एड्रेस की जानकारी मांगी है। सके साथ ही अब अस्पताल में कुछ विभागों ने ऑनलाइन तरीके काम करना शुरू कर दिया है। 

हैकर्स ने एम्स के 100 में से 5 सर्वरों को निशाना बनाया था

CBI के सूत्रों के कहा, इंटरपोल से संपर्क करने के लिए हमने सीबीआई को पत्र लिखा। हमें मामले में इंटरपोल से जानकारी चाहिए। सीबीआई उन तक पहुंचने के लिए नोडल एजेंसी है। हैकर्स ने कुछ आईपी एड्रेस का इस्तेमाल कर मेल भेजे, हमें उन आईपी एड्रेस के बारे में जानकारी चाहिए। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के सर्वर पर साइबर हमला चीन से किया गया। वे हांगकांग और हेनान में स्थित हैं। हैकर्स ने एम्स के 100 में से 5 सर्वरों को निशाना बनाया था। अस्पताल ने कहा था कि इन पांच सर्वरों से डेटा अब वापस ले लिया गया है।

अस्पताल के कुछ विभागों ने ऑनलाइन मोड पर काम करना शुरू 

इस बीच, अस्पताल ने भी कुछ विभागों में आंशिक रूप से ऑनलाइन मोड पर काम करना शुरू कर दिया है। अस्पताल के एक सूत्र ने बुधवार को बताया कि ओपीडी अप्वाइंटमेंट कुछ हद तक ऑनलाइन माध्यम से शुरू किया गया है। न्यू राजकुमारी अमृता कौर (आरएके) ओपीडी में कुछ ऑनलाइन और ऑफलाइन नए और फॉलो-अप रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं।

एम्स के सर्वर को पहली बार 23 नवंबर को हैक किया गया था। दो दिन बाद दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (आईएफएसओ) यूनिट द्वारा जबरन वसूली और साइबर आतंकवाद का मामला दर्ज किया गया था। हालांकि, पुलिस ने अस्पताल में फिरौती की मांग से इनकार किया था। दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा कि ऐसी कोई मांग एम्स प्रशासन के संज्ञान में नहीं लाई गई है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *