Avatar 2 Box Office Collection: ‘अवतार 2’ ने हिला डाला पूरा बॉक्स ऑफिस, दूसरे दिन हुई कितनी कमाई


indiatv- India TV Hindi


Avatar 2

Avatar 2 Box Office Collection: डायरेक्टर जेम्स कैमरून की फिल्म ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ 16 दिसंबर को रिलीज हुई है। ‘अवतार 2’ सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। इस फिल्म ने रिलीज के पहले ही 30 करोड़ रुपये की कमाई एडवांस कलेक्शन से ही कर ली थी। पहले दिन फिल्म ने 40-45 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं दूसरें दिन भी फिल्म ने पूरा बॉक्स ऑफिस हिला डाला है।

Bigg Boss 16: अब्दु रोजिक करेंगे ‘बिग बॉस’ के घर में दोबारा एंट्री, इस दिन होगा शो का ग्रैंड फिनाले

बता दें ‘अवतार 2’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तेजी से रफ्तार पकड़ रहा है। ‘अवतार 2’ की दूसरे दिन यानी शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर 42-43 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। खबरों के अनुसार ओपनिंग डे के मुकाबले दूसरे दिन ‘अवतार 2’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में 5 से 10 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

Deepika Padukone को ऐसे मस्का लगाते हैं रणवीर सिंह, काम से दो दिन पहले ही शुरु कर देते हैं मीठी-मीठी बातें

फिल्म ‘अवतार’ साल 2009 में रिलीज हुई थी। फैंस इसके दूसरे पार्ट का 12 साल से इंतजार कर रहे थे। ‘अवतार 2’ भारत में 3800 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज की गई है। ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ को भारत में छह भाषाओं में रिलीज किया गया है, जिनमें अंग्रेजी, तमिल, मलयालम, कन्नड़, तेलुगु और हिंदी शामिल है। सिनेमाघरों में रिलीज होने के कुछ ही घंटों बाद ये फिल्म कुछ वेबसाइटों पर फुल एचडी में लीक हो गई है। फिल्म ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ में सैम वर्थिंगटन, जोए साल्डाना, केट विंसलेट, सिगौरनी वीवर, स्टीफन लैंग, ब्रिटेन डाल्टन जैसे कलाकार नजर आएंगे। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *