IND vs BAN 1st Test India win by 188 runs top five performer of the match | भारत ने इन खिलाड़ियों के दमपर बांग्लादेश को चटाई धूल, पहला टेस्ट किया अपने नाम


Kuldeep Yadav- India TV Hindi

Image Source : AP
कुलदीप यादव रहे मैन ऑफ द मैच

IND vs BAN 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच चट्टोग्राम में खेला गया। इस मैच में भारत ने बांग्लादेश को 188 रनों से हरा दिया। मैच के पांचवें दिन भारत को यह जीत मिली। पांचवें दिन के पहले ही घंटे में भारत ने मैच अपने नाम कर लिया। इस मैच के लिए रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल टीम के कप्तान थे। बतौर कप्तान केएल राहुल की यह पहली टेस्ट जीत थी। इस जीत के साथ भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। इस मैच में टीम इंडिया के लिए कई अच्छी बातें उभर कर सामने आई। भारत की ओर से शानदार गेंदबाजी के साथ-साथ बल्ले से भी कुछ अच्छे शॉर्ट लगने के लिए कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।  

मैच की बात करें तो पांचवें दिन के शुरूआत में बांग्लादेश को जीत के लिए 241 रनों की जरुरत थी। वहीं भारत अपने जीत से चार विकेट दूर था। पांचवें दिन साकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज बांग्लादेश की उम्मीद बनकर क्रीज पर उतरे, लेकिन दोनों टीम के लिए कुछ खास न कर सके। हालांकि साकिब ने मैच के दौरान कुछ अच्छे शॉर्ट लगाए, मगर टीम को जीत तक पहुंचाने में असफल रहे। मेहदी हसन ने 48 गेंदों पर 13 रन बनाए। मेहदी को सिराज ने आउट कर दिया। उसके बाद टीम की आखिरी उम्मीद बनकर क्रीज पर खड़े साकिब ने आक्रामक बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया। एक पल के लिए ऐसा लगने लगा कि साकिब यह मैच भारत से दूर ले जा रहे हैं। साकिब की बल्लेबाजी देख कप्तान केएल राहुल ने कुलदीप को गेंद थमाई। कुलदीप ने बड़ा चालाकी से साकिब का विकेट ले लिया और बांग्लादेश को पूरी तरह से बैकफुट पर डाल दिया। इसके बाद बांग्लादेश का कोई भी खिलाड़ी टिक न सका और भारत ने यह मैच अपने नाम कर लिया।

भारत की इस जीत में कुल पांच खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा। इनमें कुलदीप यादव, श्रेयस अय्यर, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल और अक्षर पटेल का नाम शामिल है। 

(To be Updated…)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *