The son in law who went to his sasural was burnt alive by sprinkling oil the husband went to meet and persuade the angry wife ससुराल गए दामाद को तेल छिड़ककर जिंदा जलाया


ससुराल में दामाद को जिंदा जलाया - India TV Hindi

Image Source : FILE
ससुराल में दामाद को जिंदा जलाया

हरियाणा के कैथल जिले में बड़ा ही दर्दनाक वारदात सामने आई है। यहां ससुराल पक्ष के लोगों ने दामाद को घर पर बुलाकर तेल छिड़ककर जिंदा जला दिया। जिसके बाद दामाद की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। मृतक के भाई व शिकायतकर्ता ने बताया कि हरियाणा के ही जींद जिले के रहने वाले राजीव की शादी करीब 4 वर्ष पहले शिमला गांव के रहने वाले चंद्रभान की बेटी सकीना से हुई थी। उन दोनों का एक बेटा भी था। दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था, जिस वजह से दोनों अलग रहते थे। उनके बीच कई बार हाथापाई भी हुई थी। उनके आपसी विवाद को सुलझाने के लिए कई पंचायतें भी की गईं लेकिन मसले का कोई समाधान नहीं निकल सका था।  मृतक के भाई ने आरोप लगाया कि ससुर चंद्रभान उसे ससुराल आने पर देख लेने की धमकी देता था।

पत्नी से मिलने पहुंचा था पति

मृतक के भाई शिव कुमार ने कलायत थाने में शिकायत देते हुए बताया कि 18 दिसंबर को भाई पत्नी सकीना को लेने अपनी ससुराल शिमला गया था। इस दौरान उसकी बहन साहिल कुमारी, जिसकी शादी गांव शिमला में हुई थी। उसका जीजा सागर, भाभी सकीना, मौसा चंद्रभान व मासी केलो देवी ने राजीव के साथ लड़ाई-झगड़ा किया और उसके साथ मारपीट की। आरोपितों ने दोपहर करीब तीन बजे राजीव के ऊपर तेल छिड़ककर आग लगा दी। जब उन्हें घटना की जानकारी तो उसके भाई की अत्यधिक जलने के कारण मौत हो चुकी थी। भाई का शव उसके ससुर चंद्रभान के मकान के आगे चारपाई पर पड़ा था। 

पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज 

कलायत थाना प्रभारी दलबीर सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर कार्रवाई कर शव को कब्जे में लिया गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने साहिल, सकीना, सास केलो देवी, ससुर चंद्रभान, बहनोई सागर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *