चीन को लेकर सोनिया गांधी ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- ‘बहस की अनुमति नहीं देना लोकतंत्र का अपमान’


चीन को लेकर सोनिया गांधी ने सरकार पर साधा निशाना- India TV Hindi

Image Source : PTI
चीन को लेकर सोनिया गांधी ने सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस पार्लियामेंट्री पार्टी (सीपीपी) की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने चीन पर बहस की अनुमति नहीं देने को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। पार्टी सांसदों की एक बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने बुधवार को चीन के मुद्दे पर संसद में बहस की अनुमति नहीं देने के लिए केंद्र पर लोकतंत्र का अपमान करने का आरोप लगाया।

एकतरफा उत्तर का क्या मतलब है: खरगे

कांग्रेस भारत-चीन के मुद्दे पर सदन में चर्चा चाहती थी, लेकिन उसको परमिशन नहीं दिया गया। जिसको लेकर कांग्रेस केंद्र सरकार पर हमले कर रही है। कांग्रेस अध्यक्ष और  राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ”हम सदन में भारत-चीन के मुद्दे को लेकर चर्चा चाहते हैं, चर्चा अगर नहीं हुई और एकतरफा उत्तर हुआ तो उसका क्या मतलब है?”

पीएम मोदी ने चीनी राष्ट्रपति से क्या कहा: चिदंबरम 

कांग्रेस सांसद पी. चिदंबरम ने कहा, ”हम चीन पर चर्चा चाहते हैं। घुसपैठ क्यों नहीं रोकी जा रही है? हम सिर्फ यह जानना चाहते हैं कि तैयारियों का स्तर क्या है, चीनी सैनिकों के साथ 16 दौर की बातचीत में पीएलए ने क्या हासिल किया, प्रधानमंत्री ने बाली में चीनी राष्ट्रपति शी से क्या कहा?” 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *