IND vs BAN, 2nd Test LIVE Streaming: India set to clean sweep the series against bangladesh बांग्लादेश का सूपड़ा साफ करने उतरेगी टीम इंडिया, कब, कहां और कैसे देखें दूसरे टेस्ट की LIVE STREAMING


ind vs ban, india vs bangladesh- India TV Hindi

Image Source : BCCI
भारत बनाम बांग्लादेश

IND vs BAN, 2nd Test LIVE Streaming: भारत और बांग्लादेश के बीच जारी टेस्ट सीरीज अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गई है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही सीरीज में भारतीय टीम ने पहला मैच जीतकर 1-0 की अजेय बढ़त बना ली है। टीम इंडिया के पास अब दूसरा मैच जीतकर सीरीज क्लीन स्वीप का मौका है। भारतीय टीम के लिए यह इस साल का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला भी है, ऐसे में वह जीत के साथ इसे खत्म करना चाहेगी। इससे पहले भारतीय टीम ने केएल राहुल की कप्तानी में बांग्लादेश को चटोग्राम में 188 रन के बड़े अंतर से हराया था और वह इस लय को ढाका में भी जारी रखना चाहेगी। आइए एक नजर डालते हैं मैच के प्रसारण, समय समेत सारी अहम जानकारियों पर…

कब खेला जाएगा दूसरा टेस्ट मैच?

भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला 22 दिसंबर (गुरुवार) को खेला जाएगा।

कितने बजे शुरू होगा मैच?

दोनों टीमों के बीच होने वाला यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे शुरू होगा, लेकिन पहला दिन होने की वजह से मैच का टॉस आधे घंटे पहले यानी 8:30 बजे होगा।

कहां खेला जाएगा दूसरा और आखिरी टेस्ट?

भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाने वाला दूसरा और आखिरी मैच ढाका के मीरपुर स्थित शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा।

टीवी पर कैसे और कहां देख सकते हैं लाइव मैच?

इस सीरीज के प्रसारण का अधिकार सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है, ऐसे में टीवी पर हिंदी कमेंट्री के साथ इसे सोनी स्पोर्ट्स 3 जबकि इंग्लिश में सोनी स्पोर्ट्स 5 पर इसे देखा जा सकता है। इसके अलावा भारत में डीडी स्पोर्ट्स पर भी इसका प्रसारण होगा। 

फोन पर किस ऐप पर ले सकते हैं मैच का मजा?

प्रसारण अधिकार सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास होने की वजह से इसे उसके लाइव स्ट्रीमिंग ऐप सोनी लिव पर देखा जा सकता है, लेकिन इसके लिए आपके पास पेड सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है। 

कहां पढ़ें मैच से जुड़ी जानकारियां

मैच से जुड़े आंकड़े, खबरें और हर तरह की ताजा अपडेट पढ़ने के लिए आप इंडिया टीवी की वेबसाइट पर आ सकते हैं।

दोनों टीमें:

भारत: केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट

बांग्लादेश: जाकिर हसन, नजमुल हुसैन, मोमिनुल हक, यासिर अली, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, नुरुल हसन, मेहदी हसन मिराज, तइजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, खालिद अहमद, महमूदुल हसन, रेजाउर रहमान राजा, नसुम अहमद

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *