Rahul Gandhi reaction on Health Minister mansukh mandaviya letter said government is afraid of truth । “सच्चाई से डरती है”, स्वास्थ्य मंत्री की चिट्ठी पर राहुल गांधी ने दिया जवाब, जानिए क्या कहा


राहुल गांधी- India TV Hindi

Image Source : FILE PHOTO
राहुल गांधी

Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज गुरुवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की चिट्ठी पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि सरकार ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को रोकने के लिए ‘बहाने’ ढूंढ रही है। राहुल गांधी ने हरियाणा के नूंह जिले के घासेड़ा गांव में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, “यह यात्रा कश्मीर जाएगी। अब वे एक नया तरीका लेकर आए हैं। उन्होंने मुझे पत्र लिखा कि कोविड फैल रहा है, यात्रा रोक दो।” 

उन्होंने कहा, “अब वे यात्रा रोकने का बहाना बना रहे हैं। मास्क लगाओ, यात्रा रोको, कोविड फैल रहा है, ये सब बहाने हैं।” केंद्र और हरियाणा में सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधते हुए गांधी ने कहा कि वह सच्चाई से डरती है। उन्होंने कहा, “हिंदुस्तान की शक्ति से, हिंदुस्तान की सच्चाई से, ये लोग डर गए हैं, ये सच्चाई है।” 

‘भारत जोड़ो यात्रा’ 100 से अधिक दिनों से जारी

राहुल गांधी ने कहा, “हम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और नरेंद्र मोदी के नफरत भरे भारत को नहीं चाहते हैं।” उन्होंने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 100 से अधिक दिनों से जारी है और इसमें हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सहित सभी धर्मों के पुरुषों, महिलाओं और बच्चों ने हिस्सा लिया है। उन्होंने कहा कि इसमें लाखों लोगों ने हिस्सा लिया, लेकिन किसी ने किसी से यह तक नहीं पूछा कि उनका धर्म क्या है, वे कौन सी भाषा बोलते हैं या कौन सी जगह से आए हैं। राहुल ने कहा कि इस यात्रा में 24 घंटे लोगों ने एक दूसरे का सम्मान किया और एक दूसरे को गले लगाया और प्यार फैलाया। 

यात्रा को निलंबित करने पर विचार करें: स्वास्थ्य मंत्री 

गौरतलब है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने चीन समेत कुछ देशों में कोरोना वायरस के मामलों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखकर उनसे अपील की थी कि यदि कोविड नियमों का पालन नहीं किया जा सकता, तो वह ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को निलंबित करने पर विचार करें। बता दें कि कन्याकुमारी से 7 सितंबर को शुरू हुई यात्रा अब तक तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान से गुजर चुकी है। राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ राजस्थान चरण के बाद बुधवार को नूंह से हरियाणा में प्रवेश कर चुकी है। 

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *