IPL Auction 2023 hugh edmeades is all set to host the bid between all 10 teams | हादसे के बावजूद IPL Auction के लिए तैयार ये शख्स, BCCI ने दी मंजूरी


IPL Auction 2023- India TV Hindi

Image Source : TWITTER (IPL)
IPL ऑक्शन 2023

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी का इंतजार लगभग खत्म हो गया है। दुनिया भर के शीर्ष खिलाड़ी बड़ी कीमतों के लिए नीलामी के लिए तैयार हैं। मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, आरसीबी समेत सभी दस टीम बोली लगाने के लिए पूरी तैयार हैं। आईपीएल की नीलामी देखने के लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार हैं। वहीं इस साल के आईपीएल ऑक्शन में एक ऐसे शख्स की वापसी हो रही है जो इस नीलामी को और भी रोमांचक बना देगा।

अपने पूराने अंदाज में होगी IPL नीलामी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) कोच्चि में 23 दिसंबर को होने वाली मिनी-ऑक्शन के लिए एक परिचित नाम की वापसी करवाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हालांकि इस बात को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे थे कि नीलामी कौन कराएगा, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीबीसीआई) ने नाम पर से पर्दा खोल दिया है। पिछले आईपीएल में दुर्भाग्यपूर्ण हादसे के बावजूद ब्रिटिश होस्ट ह्यूग एडमीड्स शुक्रवार को आईपीएल मिनी-ऑक्शन में एक बार फिर से वापसी के लिए तैयार हैं। एडमीड्स को चारू शर्मा की जगह तरजीह दी गई है। इस साल के शुरूआत में हुए मेगा-ऑक्शन के दौरान एडमीड्स बीच नीलामी के दौरान गिर पड़े थे, जिसके बाद चारू शर्मा ने नीलामी करवाया था।

बेंगलुरु में हुआ था हादसा

फरवरी में बेंगलुरु में हुई इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की मेगा नीलामी के दौरान नीलामकर्ता ह्यूग एडमीड्स बीच में ही गिर गए थे। दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने कार्यक्रम को अस्थायी रूप से रोक दिया गया था, लेकिन बाद में इसे फिर से शुरू किया गया था। यह घटना तब हुई जब श्रीलंका के वानिन्दु हसरंगा के लिए बोली लगाई जा रही थी, तब एडमीडेस मंच पर गिर पड़े थे।

एडमीड्स, जो अपने मजाकिया वन-लाइनर्स से सभी का मनोरंजन करते हुए सुचारू रूप से अपना काम कर रहे थे, हसरंगा की बोली लगाने के बीच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स एक दूसरे से मेल खा रहे थे। अचानक, पीबीकेएस टेबल पर कैमरों के साथ, एक बड़ा धमाका हुआ, जिससे देखने वालों में हड़कंप मच गया। कैमरा कुछ सेकंड के लिए एडमीड्स की ओर बढ़ा और वह जमीन पर लेटा हुआ दिखाई दिए थे। शुक्र इस बात की थी कि, यह घटना गंभीर नहीं थी और उन्हें तुरंत चिकित्सा सहायता दी गई। बाद में पता चला कि एडमीड्स का ब्लड प्रेशर अचानक गिर गया था।

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *