2 accused of double murder arrested, 12-year-old child turned out to be the mastermind | डबल मर्डर के 2 आरोपी गिरफ्तार, हत्या का मास्टरमाइंड निकला 12 साल का बच्चा, हिरासत में लिया गया


Double Murder, Double Murder Mastermind, Double Murder Mastermind Boy- India TV Hindi

Image Source : TWITTER.COM/GHAZIABADPOLICE
पुलिस ने डबल मर्डर के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में बीते 21 नवंबर को हुए डबल मर्डर में कुछ हैरान कर देने वाले खुलासे हुए हैं। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इस मामले में शनिवार को 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हैरान करने वाली बात यह है कि इस डबल मर्डर का मास्टरमाइंड 12 साल का एक बच्चा था और उसी ने मारे गए कबाड़ी और उसकी पत्नी को लूटने का पूरा प्लान बनाया था।

’18 और 19 साल के हैं दोनों हत्यारोपी’

घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि कबाड़ी इब्राहिम और उसकी पत्नी हजारा की 21 नवंबर की रात घर में हत्या कर दी गई थी। पुलिस उपायुक्त (देहात) इराज राजा ने कहा कि आरोपियों की पहचान 19 साल के मंजेश और 18 साल के शुभम के रूप में की गई है। रजा ने बताया कि 12 साल के एक किशोर को भी हिरासत में लिया गया है क्योंकि वही इस डबल मर्डर का मास्टरमाइंड था।

’12 साल के बच्चे ने की थी लूट की प्लानिंग’
पूछताछ के दौरान मास्टरमाइंड ने पुलिस को बताया कि वह कालोनियों से कबाड़ खरीदा करता था और इसे इब्राहिम को बेचता था। उसने बताया कि इसी वजह से उसे कैश और गहनों आदि की जानकारी थी और उसने लूट की योजना बनाई। राजा ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के पास से 12000 रुपये कैश, एक चेन और हजारा का मोबाइल फोन बरामद किया है। उन्होंने बताया कि दूसरा आरोपी संदीप फरार है और उसे जल्द पकड़ लिया जाएगा।

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *