UP Order to file complaint against Congress MP Rahul Gandhi know what is the reason। यूपी: राहुल गांधी के खिलाफ एमपी-एमएलए कोर्ट ने दिया शिकायत दर्ज करने का आदेश, जानें क्या है वजह


Rahul Gandhi- India TV Hindi

Image Source : FILE
राहुल गांधी

लखनऊ: यूपी के लखनऊ में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज करने का आदेश जारी हुआ है। लखनऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट ने शिकायत दर्ज करने का आदेश दिया है। इस मामले में 9 जनवरी को वादी नृपेंद्र पांडे का बयान दर्ज होगा। राहुल पर आरोप है कि उन्होंने सार्वजनिक मंच पर महाराष्ट्र के अकोला में 17 नवंबर, 2022 को वीर सावरकर पर अमर्यादित टिप्पणी की थी।

वादी के बयान के बाद राहुल गांधी को अपना पक्ष रखने का मौका मिलेगा। वादी को बयान के साथ सबूत भी देने होंगे। परिवाद में दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट के आदेश के मुताबिक कार्रवाई होती है।

सावरकर पर राहुल गांधी ने क्या कहा था?

राहुल गांधी ने अपनी पदयात्रा के दौरान हिंदुत्व विचारक वीर सावरकर पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था, ‘भाजपा-आरएसएस के प्रतीक सावरकर हैं। वह दो-तीन साल तक अंडमान में जेल में रहे। उन्होंने दया याचिकाएं लिखनी शुरू कर दीं।’ इसके बाद राहुल गांधी ने दावा किया कि विनायक दामोदर सावरकर ने अंग्रेजों की मदद की थी और कारागार में रहने के दौरान उन्होंने माफीनामे पर हस्ताक्षर करके महात्मा गांधी और अन्य समकालीन भारतीय नेताओं को धोखा दिया था। बता दें कि राहुल गांधी पहले भी कई बार सावरकर के खिलाफ बयान दे चुके हैं। 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *