Bhim Army Chief Chandrashekhar trolled on social media | सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर, जानिए क्या है पूरा मामला?


भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर- India TV Hindi

Image Source : TWITTER
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वायरल फोटो पर यूजर्स के तरह-तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। आपको बता दें कि भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर अंबेडकर आंदोलन के लिए जाने जाते हैं। दलित और पिछड़ी जाति के लोगों की बात खुलकर सरकार के सामने रखते हैं। इन्हीं कारणों से दलित समाज में उनकी पकड़ काफी मजबूत है।

पूरा मामला क्या है? 

इस फोटो @PP4India ट्विटर यूजर ने पोस्ट की है। यूजर ने फोटो को शेयर करते हुए लिखा है कि ये वही अम्बेडकरवादी है ना? जिसको ब्राह्मणवाद, मनुवाद और हिन्दुवाद से आजादी चाहिए थी..!! । यूजर के द्वारा फोटो अपलोड करते ही वायरल हो गई है। इस वायरल फोटो में चंद्रशेखर पूजा करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि वो हवन कर रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर यूजर्स चंद्रशेखर को ट्रोल भी कर रहे हैं। फोटो पोस्ट करने वाले यूजर की फोटो को 4 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। वहीं 1281 लोगों ने रिट्वीट किया है।

वायरल फोटो की सच्चाई क्या है? 
इसके साथ ही फोटो पर यूजर्स के अजीबोगरीब रिप्लाई भी मिल रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि इन्हें कोई मतलब नहीं दलित से और किसी से, इन्हें बस अपना राजनीतिक कैरियर बनाना है उसके लिए कुछ भी कर सकते हैं। वहीं एक अन्य यूजर ने जवाब देते हुए लिखा कि तो क्या गलत है, सिर्फ ब्राह्मण हवन कर सकते हैं क्या, हिंदू का मतलब ब्राह्मण नहीं होता है। अब तो जागिए। सोशल मीडिया के मुताबिक यह दावा किया जा रहा है कि यह फोटो पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती की है। जहां आर्मी चीफ चंद्रशेखर शामिल होने गए थे। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *