Chinese Foreign Minister statement came after Tawang clash said We are ready to work with India तवांग झड़प के बाद आया चीनी विदेश मंत्री का बयान, कहा- ‘हम भारत के साथ काम करने को तैयार’


चीनी विदेश मंत्री वांग यी- India TV Hindi

Image Source : FILE
चीनी विदेश मंत्री वांग यी

भारत -चीन की सेनाओं के बीच हुई झड़प के बाद चीनी विदेश मंत्री का बयान सामने आया है। चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने कहा, “भारत और चीन ने राजनयिक और सैन्य चैनलों के माध्यम से संचार बनाए रखा है। दोनों देश सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थिरता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा, हम चीन-भारत संबंधों के स्थिर और मजबूत विकास की दिशा में एकसाथ काम करने के लिए तैयार हैं।  

बता दें कि हाल ही में अरुणाचल प्रदेश के तवांग में दोनों देशो की सेनाओं के बीच झड़प हुई थी। इस झड़प में दोनों देशो के जवान घायल हुए थे। इस घटना के बाद 20 दिसंबर को भारत और चीन के बीच कोर कमांडर स्तर की 17वीं दौर की बैठक हुई। इस बातचीत में देपसांग और डेमचक से चीनी सेना के पीछे हटने का मसला मुख्य एजेंडा था। हालांकि, इस बातचीत में कोई ठोस हल तो नहीं निकला, लेकिन दोनों पक्ष संपर्क में रहते हुए इसे जल्द सुलझाने पर सहमत हुए।  

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *