delhi metro magenta line services halted for an hour after a drone fell down on track । दिल्ली मेट्रो के ट्रैक पर गिरा मेडिकल सप्लाई ले जा रहा ड्रोन, इस रूट पर बाधित रहीं सेवाएं


दिल्ली मेट्रो की सेवाएं रहीं बाधित- India TV Hindi

Image Source : FILE PHOTO
दिल्ली मेट्रो की सेवाएं रहीं बाधित

दिल्ली मेट्रो ने कल ही अपनी 20वीं वर्षगांठ मनाई है। लेकिन आज दिल्ली मेट्रो के एक रूट पर बड़ा हादसा टल गया। दरअसल दिल्ली के जसोला विहार के पास मेट्रो ट्रैक पर एक ड्रोन अचानक आ गिरा। ये ड्रोन मेडिकल सप्लाई ले जा रहा था। इसके कारण जसोला विहार, शाहीन बाग से बॉटनिकल गार्डन तक मेट्रो सेवा बाधित हो गई थी। दिल्ली मेट्रो के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर रविवार दोपहर 2:48 मिनट पर ट्वीट करके ये जानकारी दी गई।

DMRC ने ट्वीट करके बताया कि सुरक्षा कारणों से जसोला विहार शाहीन बाग से बॉटनिकल गार्डन के बीच सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं। अन्य सभी लाइनों पर सेवाएं सामान्य हैं। इसके बाद करीब एक घंटे बाद 3:42  DMRC ने अपने ट्विटर अकाउंट से जानकारी दी कि सभी रूट पर सेवाएं सामान्य रूप से चालू हो गई हैं। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने बताया कि रविवार दोपहर मेडिकल सप्लाई ले जा रहा एक ड्रोन दिल्ली के जसोला विहार के पास मेट्रो ट्रैक पर गिर गया था। इसके कारण जसोला विहार, शाहीन बाग से बॉटनिकल गार्डन तक मेट्रो सेवा बाधित हुई लेकिन अब मेट्रो सेवा फिर से शुरू हो गई हैं। 

हालांकि DMRC ने सूचित किया है कि मजेंटा लाइन पर सेवाएं अब सामान्य हो गई हैं। सुरक्षा कारणों से जसोला विहार शाहीन बाग से बोटैनिकल गार्डन के बीच सेवाएं बाधित रहीं थीं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *