
सुदर्शन पटनायक ने बनाया सांता क्लॉज
Merry Christmas 2022: सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक द्वारा रेत पर बनाई जाने वाली कलाकृति दुनियाभर में चर्चा का विषय रहती हैं। इस बार सुदर्शन ने क्रिसमस के मौके पर खास कलाकृति बनाई है। उन्होंने ओडिशा के गोपालपुर बीच पर 1500 किलो टमाटर से 27 फीट ऊंचा और 60 फीट चौड़ा सांता क्लॉज बनाया है।

