Veer Baal Diwas is being celebrated across the country today know why this day is special in history। देशभर में आज मनाया जा रहा वीर बाल दिवस, जानें इतिहास में क्यों खास है ये दिन


Veer Baal Diwas- India TV Hindi

Image Source : TWITTER
गुरु गोबिंद सिंह अपने बेटों के साथ

नई दिल्ली: देशभर में आज वीर बाल दिवस मनाया जा रहा है। पीएम मोदी ने इस साल की शुरुआत में ये घोषणा की थी कि 26 दिसंबर को अंतिम सिख गुरु गोबिंद सिंह के बेटों (साहिबजादे) के साहस को श्रद्धांजलि देने के लिए ‘वीर बाल दिवस’ मनाया जाएगा। वे मुगलों के हाथों शहीद हो गए थे। इस कार्यक्रम को 26 दिसंबर को मनाने की एक वजह ये है कि क्योंकि इसी दिन साहिबजादे जोरावर सिंह और फतेह सिंह सरहिंद (पंजाब) में छह और नौ साल की छोटी उम्र में मुगल सेना के हाथों मारे गए थे। इस दिन को उनके शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता था।

क्या कहता है इतिहास?

साल 1704 में मुगल शासक औरंगजेब ने आनंदपुर साहिब पर कब्जा कर लिया था। ऐसे में आनंदपुर के किले में जो सिख सेना थी, उस तक राशन नहीं पहुंच पा रहा था। ऐसे में गुरु गोबिंद सिंह इस किले को छोड़कर निकल गए लेकिन मुगल उनका पीछा करने लगे। ऐसे में गुरु गोबिंद सिंह ने अपने बेटों जोरावर सिंह और फतेह सिंह को वहीं छोड़ दिया, जिन्हें मुगलों के सेनापति नवाब वजीर खान ने पकड़ लिया। 

इसके बाद जोरावर सिंह और फतेह सिंह को सरहिंद (पंजाब) ले जाया गया और उनसे इस्लाम अपनाने के लिए कहा गया। लेकिन इन दोनों ने इस्लाम कबूल करने से मना कर दिया, जिसके बाद औरंगजेब ने उन्हें जिंदा दीवार में चुनवा दिया। जिस जगह इन साहिबजादों को जिंदा चुनवाया गया, उसे फतेहगढ़ साहिब कहते हैं। इन्हीं साहिबजादों की याद में देश में वीर बाल दिवस मनाया जा रहा है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *