Anupamaa 27 december 2022 anupama forget her responsbility about choti anu and anuj ignore her Anupama latest episode अनुपमा की लापरवाही पर भड़का अनुज, बा से होगी कहा – सुनी


Anupamaa 27 december 2022- India TV Hindi

Image Source : ANUPAMAA
Anupamaa 27 december 2022

टीवी का धमाकेदार शो ‘अनुपमा’ इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बना हुआ है। ‘अनुपमा’ टीआरपी लिस्ट में भी बना हुआ है, लेकिन इस बार ‘अनुपमा’ में लगातार ऐसे-ऐसे मोड़ आ रहे हैं जिसने शो के प्रति दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है। इस बार शो में अनुपमा को शाह परिवार की जिम्मेदारियों को संभालते दिखाया जा रहा है। बीते दिन दिखाया गया कि अनुपमा और अनुज रोमांटिक टाइम स्पेंड करते हैं। वहीं बा और बरखा में झगड़ा होता है और बरखा अनुपमा को चेतावनी भी देती है कि एक दिन ये सब उसे भारी पड़ेगा।

‘अनुपमा’ में दिखाया जाएगा कि अनुपमा बा के लिए खाना बनाने के लिए घर में ही रुक जाती है। काम के बीच ही उसे घुटने में चोट लग जाती है। जैसे ही अनुपमा निकलने की कोशिश करती है, परी की तबीयत खराब हो जाती है। बा उसे ताना मारती हैं कि उसके लिए पोती ज्यादा जरूरी है या नाच गाना? ऐसे में अनुपमा उसे संभालने में लग जाती है और लेट हो जाती है।

अनुपमा छोटी अनु के फंक्शन में तो पहुंच जाती है, लेकिन वहां प्रतियोगिता खत्म हो जाती है। हालांकि अनुपमा सबसे निवेदन करके छोटी अनु के साथ फंक्शन करती है, लेकिन उसे फर्स्ट आने का पुरस्कार नहीं मिल पाता। अनुपमा, अनु को समझाती है कि उसे इस बात से निराश नहीं होना चाहिए। वह अनुज का हाथ थामती है, लेकिन अनुज गुस्से में उसका साथ छोड़ देता है और अनुज, अनुपमा की हरकतों से गुस्सा हो जाता है।

शो को टीआरपी लिस्ट में नंबर वन बनाए रखने के लिए मेकर्स ने कई ट्विस्ट एंड टर्न्स दिखाए है। ‘अनुपमा’ में अभी काफी कुछ नया देखने को मिलेगा। देखाना ये है की क्या अनुज, अनुपमा को माफ करेगा।

ये भी पढ़ें-

फिल्म ‘पठान’ के हो रहे विवाद के बीच वायरल हुआ Ritesh Pandey का गाना

Tunisha Sharma Funeral: मौत के 3 दिन बाद हुआ तुनिषा का अंतिम संस्कार, श्रद्धांजलि देने पहुंचे ये टीवी स्टार

फिल्म ‘पठान’ में जिम देगा किंग खान को टक्कर, जॉन अब्राहम के किरदार का हुआ खुलासा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *