An Earthquake of 3.1 Magnitudes Jolted Uttarkashi at 2.19 am । उत्तराखंड में फिर महसूस हुए भूकंप के झटके, लोग घरों से बाहर निकलने पर हुए मजबूर


उत्तराखंड के उत्तरकाशी में आया भूकंप- India TV Hindi

Image Source : FILE PHOTO (PTI)
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में आया भूकंप

उत्तराखंड: उत्तराखंड में एक बार फिर धरती कांपी है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार उत्तरकाशी में बुधवार तड़के 3.1 तीव्रता का भूकंप आया। ये भूकंप रात 2 बजकर 19 मिनट पर आया। इसका लैटिट्यूड 30.87 डिग्री और लोंगिट्यूड 78.19 डिग्री पूर्व था। फोकस की गहराई 5 किमी दर्ज की गई है। डर के कारण लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए और एक-दूसरे का कुशल-क्षेम पूछने लगे।

कई बार आ चुका है भूकंप

बता दें कि दिसंबर में उत्तराखंड में कई बार भूकंप आ चुका है। इससे पहले 19 दिसंबर को भी उत्तराखंड में भूकंप आया था और उससे पहले 12 दिसंबर को भूकंप आया था। तब भी उत्तरकाशी में धरती कांपी थी। भूकंप के झटके दून समेत पूरे राज्य में महसूस किए गए थे। भूकंप वैज्ञानिकों के अनुसार, जिस तरह यूरेशियन प्लेट की तरफ इंडियन प्लेट हर साल 4 से 5 सेंटीमीटर आगे खिसक रही है उससे लगातार भूगर्भीय हलचल हो रही है। 

नेपाल में भी आया भूकंप

उत्तराखंड के अलावा, नेशनल अर्थक्वेक मॉनिटरिंग एंड रिसर्च सेंटर (NEMRC) नेपाल के अनुसार बुधवार तड़के नेपाल के बागलुंग जिले में 4.7 और 5.3 तीव्रता के दो भूकंप आए। केंद्र से मिली रीडिंग के अनुसार, बागलुंग जिले के अधिकारी चौर के आसपास 01:23 (स्थानीय समयानुसार) पर 4.7 तीव्रता का भूकंप आया। फिलहाल इस भूकंप की वजह से किसी भी तरह की जानमाल की हानि नहीं हुई है। देर रात जिस वक्त भूकंप आया उस वक्त लोग अपने घरों में सो रहे थे। भूकंप महसूस होते ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए। फिलहाल किसी जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *