
भजन गायिका पर हुई नोटों की बारिश
गुजरात में भजन गायकों पर नोटों की बारिश हुई है। भजन गाने के दौरान एक-दो लाख नहीं बल्कि करीब 50 लाख लुटाए गए हैं। खबर गुजरात के नवसारी जिले की है। गुजराती लोक गायक कीर्तिदान गढ़वी ने कहा, “सूपा गांव में स्वामी विवेकानंद नेत्र मंदिर ट्रस्ट द्वारा आंख के अस्पताल को लेकर भजन कार्यक्रम रखा गया था। कार्यक्रम में लगभग 40-50 लाख रुपए दान में मिले हैं।”

