Anupam Kher goodbye to 2022 shares BTS video from his movies actor says I will continue to work hard | अनुपम खेर ने 2022 को कहा अलविदा


Anupam kher- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM/ANUPAMPKHER
Anupam kher

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर के लिए साल 2022 खास साबित हुआ है। इस साल भले ही बॉलीवुड की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई नहीं की लेकिन Anupam Kher की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने कमाई की कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। अनुपम खेर की फिल्म ने 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। फिल्म में 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों पर हुए जुल्म को दिखाया गया है। साल 2022 का आज आखिरी दिन है और इस खास मौके पर अनुपम खेर ने साल 2022 को अलविदा कहते हुए एक वीडियो शेयर किया है जो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अनुपम खेर की फिल्मों की शूटिंग की झलकियां दिख रही हैं। 

यह भी पढ़ें: काजोल की बेटी न्यासा देवगन दुबई में दोस्तों संग कर रही हैं पार्टी, बोल्ड लुक देख फैंस के उड़े होश

अनुपम खेर ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि वह कड़ी मेहनत करना जारी रखेंगे। अनुपम ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर ‘ऊंचाई’, ‘द कश्मीर फाइल्स’ से लेकर ‘कार्तिकेय 2’ से बीटीएस वीडियो शेयर किया। वीडियो में इन तीनों फिल्मों में Anupam Kher के परफॉर्मेंस शामिल हैं। वीडियो के साथ Anupam Kher  ने एक नोट भी लिखा है, ‘मेरे प्यारे दोस्तों! आपका प्यार मुझे पिछले 38 सालों से मिल रहा है। आज मैं जो भी हूं उसमें आप सभी का बहुत बड़ा योगदान है। लेकिन साल 2022 मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण रहा है। इस साल मेरी 3 फिल्में रिलीज हुईं। और आपने तीनों को भरपूर प्यार और आशीर्वाद दिया। दिल की गहराइयों से धन्यवाद। मैं कड़ी मेहनत करना जारी रखूंगा और आप अपना आशीर्वाद और प्यार बनाए रखें। मेरा साल बनाने के लिए धन्यवाद। 2022 सबसे यादगार!’

Alia Bhatt ने शेयर किया अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई का लुक, यूजर ने बोल दी ये बड़ी बात

अनुपम ने बताया कि उन्होंने मुंबई में अपनी 533वीं फिल्म ‘मेट्रो-इन दिनों’ की शूटिंग शुरू कर दी है। इसमें आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल और फातिमा सना शेख हैं। इसके अलावा, Anupam Kher आने वाले समय में कंगना रनौत निर्देशित ‘इमरजेंसी’ और फैमिली एंटरटेनर ‘द सिग्नेचर’ में दिखाई देंगे।

Tunisha Sharma Suicide Case: Sheezan Khan को नहीं मिली जमानत, वसई कोर्ट ने एक्टर को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *