nysa devgan
बॉलीवुड सेलेब्स और स्टार किड्स न्यू ईयर का जश्न मनाने के लिए अपने दोस्तों और परिवार के साथ फेवरेट डेस्टिनेशन पर पहुंच चुके हैं। Ajay Devgn और काजोल की लाडली न्यासा देवगन भी नए साल का जश्न मनाने के लिए दोस्तों संग दुबई पहुंच गई हैं। सोशल मीडिया पर आज Nysa Devgan के दोस्त ओरहान अवात्रामणि (Orhan Awatramani) ने न्यासा संग अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें न्यासा देवगन दोस्तों संग मस्ती करती दिख रही हैं। न्यू ईयर से पहले ही न्यासा की पार्टी शुरू हो चुकी है, जिसमें सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी भी अपनी गर्लफ्रेंड तान्या श्रॉफ संग शामिल हुए हैं।
nysa
यह भी पढ़ें: पायल रोहतगी का तुनिषा शर्मा की मौत पर आया रिएक्शन, बोलीं- परिवार को खास ख्याल रखना चाहिए था
Orhan Awatramani द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में अहान शेट्टी भी नजर आ रहे हैं। ओरी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी में एक के बाद एक कई तस्वीरें और पार्टी से वीडियो शेयर किया है। तस्वीरों और वीडियो में न्यू ईयर आने से पहले का जश्न दिख रहा है जिसमें न्यासा दोस्तों संग डांस करती नजर आ रही हैं। ओरहान द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों में न्यासा देवगन हाई थाई स्लिट स्कर्ट में पोज देती दिख रही हैं। इसके साथ ही एक तस्वीर में ओरहन और न्यासा फ्लाइट में साथ में दिख रहे हैं। बता दें कि ओरहन की दोस्ती स्टार किड्स के साथ है। कभी वो जान्हवी कपूर के साथ पार्टी करते दिखते हैं तो कभी न्यासा देवगन के साथ।
nysa
विद्या बालन ने शुरू कर दी है बर्थडे सेलिब्रेशन की तैयारी, ‘खिचड़ी’ की ‘हंसा’ बन शेयर किया Video
nysa
अजय-काजोल की बेटी न्यासा देवगन ने फिल्मी दुनिया में एंट्री भी नहीं की है लेकिन उनकी फैन-फॉलोइंग जबरदस्त हो चुकी है। अजय देवगन ने हाल ही में बताया था कि न्यासा देवगन ने सिंगापुर में अपना स्कूल पूरा किया है और अब हायर स्टडीज स्विट्जरलैंड से कर रही हैं। अजय देवगन ने बताया कि न्या को अभी यह तय करना है कि वह फिल्मों में शामिल होना चाहती हैं या नहीं, अगर न्यासा फिल्म जगत में अपना करियर बनाने का फैसला करती है, तो यह उसकी पसंद होगी और हम हमेशा उसका समर्थन करेंगे।
Alia Bhatt ने शेयर किया अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई का लुक, यूजर ने बोल दी ये बड़ी बात