Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra enter in Uttar pradesh । आज से शुरू होगी राहुल की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ फेज-2, लोनी गाजियाबाद के रास्ते UP में एंट्री


bharat jodo yatra- India TV Hindi

Image Source : PTI
भारत जोड़ो यात्रा

Bharat Jodo Yatra in UP: राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ फेज- 2 की आज से शुरुआत हो रही है। 9 दिनों के ब्रेक के बाद अब दूसरे फेज में ये यात्रा दिल्ली से कश्मीर तक जाएगी। सुबह 10 बजे दिल्ली के कश्मीरी गेट से यात्रा शुरू होगी और 12 बजे लोनी-गाजियाबाद के रास्ते यूपी में एंट्री करेगी। यूपी में राहुल की यात्रा दो दिनों तक चलेगी। इस दौरान विपक्ष का कोई बड़ा नेता शामिल होगा या नहीं इसको लेकर विपक्षी दलों ने खुलकर कुछ भी नहीं कहा है। हालांकि कांग्रेस का दावा है कि जम्मू कश्मीर पहुंचने पर यात्रा में महबूबा मुफ्ती और फारूक अब्दुल्ला शामिल होंगे।

24 दिसंबर को जब राहुल की यात्रा दिल्ली पहुंची थी तो राजधानी में जाम जैसे हालात बन गए थे। आज दक्षिण पूर्वी दिल्ली से होती हुई यात्रा गाजियाबाद की ओर जा रही है। ये रास्ता भी बेहद व्यस्त रास्ता है और खासकर पुरानी दिल्ली का इलाका। वहीं से यात्रा पूर्वी दिल्ली के इलाकों से होती हुई यूपी में दाखिल होगी।

दिल्ली-NCR में जगह-जगह रूट डायवर्ट


दिल्ली-एनसीआर के लोग यात्रा के रूट से बचकर ही निकलें। आज मरघट हनुमान मंदिर से यात्रा शुरू होगी फिर जमुना बाजार, कश्मीरी गेट, लोहे वाला पुल, शास्त्री पार्क, गांधी नगर, धर्मपुर, सीलमपुर, एडीएम कोर्ट चौक, जाफराबाद, मौजपुर, गोकलपुरी चौक, दयालपुर पुलिस स्टेशन, गोकुलपुरी, दिल्ली-यूपी बॉर्डर से होती हुई यात्रा लोनी के रास्ते गाजियाबाद में प्रवेश करेगी। यात्रा के दौरान आम लोगों को परेशानी से बचाने के लिए दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस ने जगह जगह रूट डायवर्ट कर रखे हैं।

राहुल की यात्रा से विपक्ष की दूरी

12 बजे के करीब यात्रा की फ्लैग हैंड ओवर सेरेमनी गोकलपुरी में होगी। उसके बाद यात्रा लोनी गाजियाबाद होकर यूपी में प्रवेश कर जाएगी। दोपहर 2 बजे यात्रा का ब्रेक होगा वहीं आज की रात को राहुल गांधी की यात्रा बागपत के मविकला में जाकर थमेगी। यात्रा चार जनवरी को यूपी के शामली से गुजरेगी और 5 जनवरी की शाम पानीपत के सनौली होते हुए हरियाणा में एंट्री करेगी। दो दिनों में उत्तर प्रदेश के 3 जिलों से भारत जोड़ो यात्रा गुजरने वाली है। इसमें शामिल होने का न्योता देने के बाद भी किसी विपक्षी नेता ने शामिल होने के लिए हामी नहीं भरी। राहुल गांधी सड़क पर हैं, यात्रा कर रहे हैं लेकिन उनको सहानुभूति ट्विटर के जरिए मिल रही है।

मायावती ने किया ट्वीट, अखिलेश ने लिखी चिट्ठी

यूपी के दो बड़े विपक्षी दलों के नेताओं ने राहुल को ट्वीट कर यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी हैं लेकिन शामिल होने पर खुलकर कुछ नहीं लिखा और ना बोला। पहले बसपा सुप्रीमों मायावती ने तो बाद में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में आमंत्रिण के लिए धन्यवाद दिया और यात्रा की सफलता के लिए कामना की। कांग्रेस ने अखिलेश यादव, मायावती, जयंत चौधरी समेत जिन विपक्षी दलों के नेताओं को यात्रा में शामिल होने का न्योता दिया था उनमें सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर भी शामिल हैं। राजभर ने कहा कि सलमान खुर्शीद ने फोन कर यात्रा में शामिल होने का न्योता दिया था लेकिन शामिल होने को लेकर वो भी रुख साफ नहीं कर पाए। हालांकि बातों बातों में राजभर ने बाकी नेताओं के यात्रा में शामिल नहीं होने की वजह जरूर गिनाई।

इसलिए यात्रा से कन्नी काट रही हैं विपक्षी पार्टियां

राजनीतिक विश्लेषक दावा कर रहे हैं कि राहुल गांधी की भगवान राम से तुलना की वजह से भी विपक्षी पार्टियां इस यात्रा से कन्नी काट रही हैं। राहुल की यात्रा से पहले सलमान खुर्शीद ने ये बयान दिया था। देशभर के विपक्ष को एकजुट करने निकले राहुल गांधी को देश के सबसे बड़े राज्य में अकेले रास्ता तय करना होगा हालांकि कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने दावा किया है कि यात्रा के जम्मू कश्मीर पहुंचने पर महबुबा मुफ्ती और फारूक अब्दुला इसमें शामिल होंगे। आगे कौन-कौन नेता राहुल के कारवां में शामिल होते हैं ये सफर के साथ ही पता चलेगा।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *