man struggle lot to get out of the metro video viral on social media | मेट्रो से सफर करने वाले ये वीडियो जरूर देखें, गेट बंद होने के बाद मेट्रो से निकलने की जान जाएंगे कला!


delhi metro viral video- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
दिल्ली मेट्रो वायरल वीडियो

आप दिल्ली और एनसीआर में रहते हैं। ऐसे में आप मेट्रो से सफर तो करते ही होंगे। दिल्ली और एनसीआर में एक कोने से दूसरे कोने तक जाने के लिए मेट्रो का सहारा लेते होंगे। ऐसे में कई बार मेट्रो के अंदर ऐसी घटना हो जाती है जो कैमरे में कैद हो जाती है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो ऐसा है कि कई लोग इस घटना से गुजरे होंगे। आमतौर पर आपने देखा होगा कि ऑफिस के समय मेट्रो में काफी भीड़ होती है। मेट्रो के अंदर पैर रखने तक की जगह नहीं होती है। ऐसे में कई बार ऐसा भी होता है कि मेट्रो से निकल ही नहीं पाते हैं और जहां उतरना होता है, वहां उतर नहीं पाते। ये वीडियो भी कुछ ऐसा ही है। 

गेट पर इतनी भीड़? 

इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि मेट्रो स्टेशन पर एक मेट्रो खड़ी है। आप वीडियो में साफ देख सकते हैं कि कितनी भीड़ है। आप वीडियो में आगे देखेंगे कि एक शख्स बाहर निकलने की कोशिश कर रहा है। वहीं, वीडियो में गेट पर खड़े लोग भी बार-बार गेट खोलने की कोशिश कर रहे हैं जबकि मेट्रो के दरवाजे बंद होते नजर आ रहा है। आप वीडियो में देखेंगे कि युवक मेट्रो की भीड़ से जूझता हुआ बाहर निकल जाता है। आप वीडियो में देख सकते हैं कि युवक के हाथ में एक ट्रॉली भी है। 

निकलते ही जेब चेक करता है
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने पोस्ट किया है। वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि दिल्ली मेट्रो। इस वीडियो को एक लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। वीडियो पर 400 से ज्यादा लोगों ने जवाब दिया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 30 लाख लोग देख चुके हैं। वीडियो वायरल होने पर एक यूजर ने लिखा कि इंसानियत अभी जिंदा है। वहीं एक यूजर ने लिखा कि युवक बाहर निकलते ही अपनी जेब चेक करता है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *