American people are not doing jobs like plumbers and carpenters in America, know the reason । अमेरिका के प्लंबर और कारपेंटर की कमाई सुन उड़ जाएंगे आपके होश, फिर भी लोग नहीं कर रहे जॉब; जानें इसकी वजह


अमेरिका के लोग प्लंबर, कारपेंटर, इलेक्ट्रिशियन जैसे काम नहीं करना चाह रहें हैं।- India TV Hindi

Image Source : PIXABAY
अमेरिका के लोग प्लंबर, कारपेंटर, इलेक्ट्रिशियन जैसे काम नहीं करना चाह रहें हैं।

लाखों रुपये कमाना क्या किसी को बुरा लग सकता है ? नहीं न। लेकिन मैं आपको बता दूं कि इन दिनों अमेरिका में प्लंबर, कारपेंटर, इलेक्ट्रिशियन जैसे काम करने वाले लोग ही नहीं मिल रहे हैं। जबकि वहां आसानी से इन सेक्टर में काम करने वाले लोग बेहतर कमा लेते हैं। अमेरिका में इन दिनों प्लंबर, कारपेंटर, इलेक्ट्रिशियन जैसे पदों पर काम करने वाले लोगों की भारी कमी है। लोग इन पदों पर काम ही नहीं करना चाहते हैं। बता दें कि जो लोग पीढ़ियों से काम करते थे उनके बच्चे भी ये काम नहीं अपनाना रहे। इसलिए इस तरह के तमाम पद खाली पड़े हुए हैं।

40 से 60 लाख रूपये कमाने का ऑफर

जानकर हैरान रह जाएंगे कि यह स्थिति तब बन गई है जब साल 2021 में इन पदों के लिए 40 से 60 लाख रूपये सालाना पैकेज देने का ऑफर दिया जा चुका है। बता दें कि ऑनलाइन रिक्रूटिंग प्लेटफार्म हैंडशेक के अनुसार, 2020 की तुलना में 2022 में प्लबिंग, बिल्डिंग और इलेक्ट्रिकल जैसे काम करने की मांग करने वाले युवाओं के आवेदन दर में 49 फीसदी की भारी गिरावट आई है। ऑटोमेटिव टेक्नीशियन, टूल इंस्टॉलर, रेस्पिरेटरी डॉक्टर जैसे पदों के लिए 2020 में औसतन 10 आवेदन आए जो 2022 में घटकर 5 ही रह गए हैं। कंपनी के मुख्य शिक्षा रणनीति अधिकारी क्रिस्टीन क्रूज्रवर्गारा के मुताबिक हर काम के लिए केवल 19 आवदेन ही आए हैं। जबकि दिनों दिन नए तकनीकी पद बढ़ना जारी हैं। 

यूएस चैंबर ऑफ कॉमर्स ने चेताया

क्रूज्रवर्गारा ने आगे कहा कि लंबे समय से हमने अपने बच्चों को स्किल सीखने के बजाए कॉलेज भेजा। वे बच्चे अब इन कामों को दरकिनार कर ऑफिस वर्क करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। गौरतलब है कि यूएस चैंबर ऑफ कॉमर्स ने 2023 में इन व्यवसायों में भारी कमी की चेतावनी दी है। अमेरिका में इन पदों पर भर्ती करने की तत्काल जरूरत है।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *