aap-ki-adalat rajat sahrma questions Gautam Adani over Mundra port drugs case । आप की अदालत में मुंद्रा पोर्ट ड्रग्स मामले पर रजत शर्मा ने दागा सवाल, गौतम अडानी ने दिया ये जवाब


आप की अदालत कारोबारी गौतम अडानी- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
आप की अदालत कारोबारी गौतम अडानी

आप की अदालत के नए एपिसोड में दुनिया के तीसरे सबसे अमीर कारोबारी गौतम अडानी ने शिरकत की। इस दौरान इंडिया टीवी के इडिटर इन चीफ रजत शर्मा ने मुंद्रा पोर्ट पर मिली ड्रग्स पर भी गौतम अडानी से सवाल पूछे। बता दें कि गुजरात के मुंद्रा पोर्ट का मालिकाना हक अडानी ग्रुप के पास है। मुंद्रा पोर्ट पर ड्रग्स की बड़ी बरामदगी को लेकर पिछले दिनों ये काफी सुर्खियों में रहा है। जब अडानी से रजत शर्मा ने मुंद्रा पोर्ट ड्रग्स मामले पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि पोर्ट चलाने वाले का काम सामान चढ़ाना और उतारना है। इसके लिए पुलिस, जांच या फिर गिरफ्तारी का अधिकार उनकी कंपनी को नहीं है।

“मुंद्रा पोर्ट पर जो ड्रग्स मिली उसकी पूरी जांच हुई”

इंडिया टीवी के स्पेशल शो आप की अदालत के कठघरे में कारोबारी गौतम अडानी पहुंचे थे। कल रात इंडिया टीवी पर गौतम अडानी का पब्लिक के बीच पहला इंटरव्यू टेलीकास्ट हुआ था। आपकी अदालत में गौतम अडानी ने कई बड़ी बातें कहीं। पब्लिक के बीच गौतम अडानी ने अपने कारोबार को लेकर बात की। आप की अदालत में मुंद्रा पोर्ट पर मिली ड्रग्स पर रजत शर्मा ने अडानी से सवाल पूछे। इन सवालों पर अडानी ने कहा, “पोर्ट चलाने वाले का काम सामान चढ़ाना और उतारना है। इसके लिए पुलिस, जांच या फिर गिरफ्तारी का अधिकार उनकी कंपनी को नहीं है। ये सरकार की अलग अलग एजेंसियों का काम है। ड्रग्स और अडानी ग्रुप के बीच संबंध की बात लोगों को गुमराह करने वाली है। आरोप लगाने वालों को ये जानना जरूरी है। पोर्ट पर जो ड्रग्स मिली थी उसकी पूरी जांच हुई। अडानी ग्रुप पूछताछ में शामिल था और किसी तरह का स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं दिया गया था।”

“हमें को कोई स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं मिला”
आप की अदालत में मुंद्रा पोर्ट ड्रग्स मामले पर गौतम अडानी ने कहा, “ऐसा नहीं है कि सिर्फ हमारे पोर्ट से स्मगलिंग का सामान आता है, एयरपोर्ट से भी आते हैं। जो भी जांच होती है वो पूरी होती है, पूरी पूछताछ होती है, ऐसा नहीं है कि सरकारी स्तर पर कोई पूछताछ से बच निकलता है। मैं नहीं मानता कि अडानी ग्रुप को कोई स्पेशल ट्रीटमेंट दिया गया।” गौतम अडानी ने सभी सवालों का बड़ी ही साफगोई से जवाब दिया। अडानी ने कहा, जो लोग आरोप लगाते हैं तो वो प्रमाण भी दें।

आप की अदालत में गौतम अडानी के साथ देखें पूरी बातचीत-

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *