Bihar A woman files complaint against Sanjeev Hans and ex RJD MLA Gulab Yadav for raping her


Rape Case- India TV Hindi

Image Source : ANI
रेप पीड़िता के वकील

पटना: RJD के पूर्व विधायक गुलाब यादव और बिहार सरकार के ऊर्जा विभाग के सचिव संजीव हंस पर रेप के आरोप लगे हैं। एक महिला ने इन दोनों के खिलाफ कई बार रेप करने की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित महिला के वकील ने कहा, ‘उसने एक बच्चे को भी जन्म दिया है और हमने डीएनए टेस्ट के लिए याचिका दायर की है। कोर्ट के आदेश पर टेस्ट कराया गया है।’

शिकायतकर्ता के वकील आरके शर्मा ने बताया, ‘उसने (पीड़ित लड़की) कहा कि पूर्व विधायक ने उसे बिहार महिला आयोग की सदस्यता का वादा किया और उसे अपने बायोडाटा के साथ अपने आवास पर आने के लिए कहा। वहां उसने बंदूक की नोक पर उसके साथ रेप किया। जब वह मामला दर्ज कराने गई, तो उसने घर की मदद से ‘सिंदूर’ लाने के लिए कहा और उससे कहा कि वह उससे शादी करेगा।’ 

वकील ने बताया कि आरोपी फिर उसे पुणे ले गया और बताया कि उसने अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया है। वहां उसने और संजीव हंस ने उसके खाने में कुछ मिलाकर उसके साथ रेप किया। उन्होंने इस मामले से जुड़ा वीडियो बना लिया। इसके बाद दोनों ने उसके साथ कई बार रेप किया। अब थाने में प्राथमिकी दर्ज करने को कहा गया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *