Delhi ASI Shambhu Dayal died many attacks were done with knife। दिल्ली में बदमाशों के बीच पुलिस का खौफ खत्म! ASI शंभू दयाल ने तोड़ा दम, चाकू के किए गए थे कई हमले


Shambhu Dayal- India TV Hindi

Image Source : TWITTER/@DELHIPOLICE
एएसआई शंभू दयाल

नई दिल्ली: चाकू गोदने से घायल दिल्ली पुलिस के एएसआई शंभू दयाल की रविवार को मौत हो गई है। मोबाइल की झपटमारी के आरोप में पकड़े गए बदमाश ने उन पर चाकू से कई हमले किए थे। पुलिस अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि मूल रूप से राजस्थान, सीकर के रहने वाले एएसआई शम्भू दयाल (57) के परिवार में पत्नी, बेटा और दो बेटियां हैं। 

पुलिस ने बताया कि पिछले बुधवार को मायापुरी फेज-1 निवासी एक महिला ने अपने पति का मोबाइल फोन छीने जाने और उसे धमकी मिलने की शिकायत दी थी। एएसआई दयाल मौके पर पहुंचे जहां शिकायतकर्ता ने आरोपी की पहचान की। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी अनीश ने थाने जाने के दौरान अपनी शर्ट में छुपा चाकू निकाला और दयाल के गले, सीने, पेट और पीठ वार कर दिया। 

उन्होंने बताया कि मायापुरी थाने के अधिकारी मौके पर पहुंचे और अनीश को काबू किया, बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया वहीं एएसआई दयाल को अस्पताल ले जाया गया। पश्चिमी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त घनश्याम बंसल ने बताया कि एएसआई दयाल ने आरोपी को भागने नहीं दिया। उन्होंने बताया कि चार दिन तक जिंदगी और मौत के बीच वह संघर्ष करते रहे और रविवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया। दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने दयाल को श्रद्धांजलि दी है। 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *