
बालाकोट में सेना ने दो आतंकी किए ढेर
सेना ने जम्मू के राजौरी में हुई टारगेट किलिंग का बदला ले लिया है। बालाकोट में सेना ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है। दोनों आतंकी राजौरी टारगेट किलिंग में शामिल थे। ये आतंकी हमले के बाद बालाकोट में छिपे थे। राजौरी टारगेट किलिंग की जिम्मेदारी TRF ने ली थी।

