VIDEO: The man was stopping the car by pushing, the ‘heavy driver’ girl helped by hitting the car । शख्स धक्के से रोक रहा था कार, ‘हैवी ड्राइवर’ लड़की ने गाड़ी ठोक कर की मदद


वायरल वीडियो- India TV Hindi

Image Source : SCREEN GRAB
वायरल वीडियो

वायरल न्यूज: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता ही रहता है। इनमें से कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं। सोशल मीडिया यूजर्स उन वीडियो पर अपनी मजेदार प्रतिक्रियाएं देते रहते हैं। आज हम बात करने जा रहे एक ऐसे वीडियो की जिसे देख आप भी हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाएंगे। सोशल पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कार मालिक अपनी कार को ढलान पर खींसकने से रोकने की कोशिश करता है कि तभी एक बाइक पर दो लोग आते हैं और उसकी मदद करने की कोशिश करते है, पर वो मदद के बजाए उस कार मालिक के लिए नुकसान देय साबित हो गया।

मदद करने के चक्कर में ठोक दी कार

दरअसल ये वीडियो ट्विटर पर आईपीएस ऑफिसर दिपांशु काबरा ने शेयर किया है। वीडियो 17 सेकेंड की है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कार ढलान होने की वजह से पीछे से खिसक रही होती है। और कार मालिक उसे पीछे की ओर से रोकने की कोशिश कर रहा होता है। उसी दौरान वहां से एक स्कूटी गुजरती है। वीडियो में दिख रहा कि स्कूटी एक महिला चला रही होती है। कार को खिसकता देख स्कूटी सवार रूकते हैं और स्कूटी सवार महिला कार मालिक की मदद करने के लिए दौड़ती है और कार में बैठ जाती है। अब आप सोचेंगे की कार रूक गई होगी। यहीं तो कहानी में ट्विस्ट है। महिला कार में बैठते ही कार का बैक गियर लगा देती है और फिर स्पीड तेज कर एक घर के गेट में टक्कर मार देती है। 

मजेदार है कैप्शन

इस वीडियो को जिसने भी देखा वो हंसते हंसते लोट-पोट हो गया । आईपीएस ऑफिसर दिपांशु काबरा ने एक वीडियो में एक कैप्शन दिया है जो काफी मजेदार है। कैप्शन में लिखा है कि “किसी की मदद करने के लिए “नेक दिल” के साथ “अच्छी स्किल” भी होना ज़रूरी है” 

इस वीडियो को ट्विटर पर अबतक लाखों लोग देख चुके हैं। वहीं इस वीडियो को 1593 लाइक मिल चुके हैं। यूजर इस वीडियो को देखकर काफी मजेदार मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि “हो गया हेल्प” एक यूजर ने तो हेराफेरी का फेमस डॉयलॉग लिख दिया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *