Government has increased dearness allowance and bonus of employees know when it will be implemented | Good News! सरकार ने बढ़ाया डीए और बोनस, जानिए कब से हो रहा लागू


Good News! सरकार ने बढ़ाया डीए और बोनस- India TV Hindi
Photo:FILE Good News! सरकार ने बढ़ाया डीए और बोनस

जनवरी महीने का दूसरा हफ्ता चल रहा है। इसी बीच सरकारी कर्मचारियों के लिए खूशखबरी आई है। तमिलनाडू सरकार ने महंगाई भत्ता और बोनस को बढ़ाने का ऐलान किया है। इसका फायदा राज्य सरकार के हजारों कर्मचारियों को मिलेगा।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने किया ऐलान

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मंगलवार को हिंदू धार्मिक एवं धर्मार्थ बंदोबस्ती विभाग (एचआर एंड सीई) के अंतर्गत मंदिरों के स्थायी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में चार प्रतिशत बढ़ोतरी का आदेश दिया है। यहां जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, मंदिर कर्मचारियों का भत्ता अब 34 प्रतिशत से बढ़कर 38 प्रतिशत हो गया है। यह एक जनवरी 2023 से प्रभावी हो गया है। 

सरकारी खजाने पर पड़ेगा भार

इससे लगभग 10,000 स्थायी कर्मियों को लाभ मिलेगा और सरकार पर वार्षिक रूप से सात करोड़ रुपये बोझ पड़ेगा। यह आदेश उन मंदिरों पर लागू हुआ है जिनकी सालाना आय एक लाख रुपये या इससे अधिक है। मुख्यमंत्री ने सभी मंदिर कर्मियों (पूर्णकालिक, अल्पकालिक या दैनिक भत्ते पर काम करने वाले) के लिए पोंगल पर्व का बोनस भी 2000 रुपये से बढ़ाकर 3,000 रुपये करने का आदेश दिया है। इससे सरकारी खजाने पर इस वर्ष 1.5 करोड़ रुपये का भार आएगा। राज्यकर्मियों का महंगाई भत्ता भी हाल ही में 34 प्रतिशत से चार प्रतिशत बढ़ाकर 38 प्रतिशत कर दिया गया था।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *