Happy Lohri 2023 wishes quotes and WhatsApp status in Hindi Lohri di Lakh Lakh Vadhaiyan- इन खास मैसेज के जरिए परिवार और दोस्तों को दें लोहड़ी की लख-लख बधाई


Lohri 2023- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
लोहड़ी दी लख-लख वधाईयां

Happy Lohri Wishes and WhatsApp Status: ‘लो आ गयी लोहड़ी वे…’  जनवरी की 14 तारीख के करीब आते ही हर सिख और पंजाबी समुदाय के घरों में यह गाना सुनाई देने लगता है। लोहड़ी पंजाबियों का सबसे बड़ा पर्व माना जाता है। यह पर्व किसानों के लिए काफी मायने रखता है। लोहड़ी की आग में  गुड़, तिल, गजक, रेवड़ी, मक्का और मूंगफली को डाला जाता है। इसके साथ ही लोग लोहड़ी की अग्नि के चारों तरफ गिद्दा और भांगड़ा करते हैं। 

लोहड़ी की शाम सभी लोग एक-दूसरे को गले लगाकर लोहड़ी की बधााईयां देते हैं। ऐसे में अगर आप अपने घर-परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों से दूर हैं तो उन्हें प्यारे-प्यारे मैसेज भेजकर लोहड़ी की शुभकामनाएं दे सकते हैं। हम आपके लिए ऐसे ही कुछ लोहड़ी दी बधाईयां वाला मैसेज लेकर आए हैं जो आपके किसी खास की लोहड़ी खुशनुमा बना सकते हैं।

Happy Lohri Wishes Messages and WhatsApp Status In Hindi

1. भांगड़ा- गिद्दा की कर लो तैयारी


आ गई लोहड़ी मनाने की बारी

अब सब इकट्ठे हो जाओ

आओ मिलकर लोहड़ी मनाओ

Happy Lohri 2023

2. पंजाब दा भंगड़ा ते मक्‍खन मलाई,

पंजाबी तड़का ते दाल फ्राइ,

त्‍वानू लोहड़ी दी लख लख वधाई

Happy Lohri 2023

3. पॉपकॉर्न की खुशबू

मूंगफली की बहार

लोहड़ी का त्योहार आने को तैयार

थोड़ी सी मस्ती, थोड़ सा प्यार

मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्योहार

4. मूंगफली दी खुशबू ते गुड़ दी मिठास

मक्की दी रोटी, सरसों दा साग

दिल दी खुंशी ते आपनों दा प्यार

मुबारक होवे तुहानूं लोहड़ी दा ये त्यौहार

Happy Lohri 2023

5. सर्दी की थरथराहट में मूंगफली, रेवड़ी और गुड़ की मिठास के साथ

लोहड़ी मुबारक हो आपको दोस्ती और रिश्ते की गर्माहट के साथ

Happy Lohri 2023

6. इससे पहले की लोहड़ की शाम हो जाए

मेरा मैसेज औरों की तरह आम हो जाए और सारे नेटवर्क जाम हो जाए

आपको मुबारक को लोहड़ी का त्योहार

Happy Lohri 2023

7. लोहड़ी आए बनके उजाला

खुल जाए आपकी किस्मत का ताला

आप पर मेहरबान हो ऊपर वाला

चाँद भी करें आप पर ही उजाला

Happy Lohri

8. हवाओं के साथ अरमान भेजा है

नेटवर्क के जरिए पैगाम भेजा हैं

फुर्सत मिले तो कबूल कर लेना

हमने सबसे पहले आपको

लोहड़ी का पैगाम भेजा है

हैप्पी लोहड़ी

9. पंजाब दा भंगड़ा ते मक्‍खन मलाई,

पंजाबी तड़का ते दाल फ्राई,

त्‍वानू लोहड़ी दी लख लख वधाई

ये भी पढ़ें-

Lohri 2023: इस साल कब है लोहड़ी का पर्व? जानिए डेट, शुभ मुहूर्त और महत्व

Shattila Ekadashi 2023: इस दिन है माघ मास की पहली एकादशी, जानिए व्रत की तारीख, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व

बुध धनु राशि में मार्गी होने से इन राशियों पर मंडराएगा संकट का बादल, जानिए अपनी राशि का हाल

Latest Lifestyle News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *