kartik aaryan slaps paresh rawal actor reveals how he did this scene | कार्तिक आर्यन ने बताया परेश रावल को जड़े तमाचे का सच


Shehzada- India TV Hindi

Image Source : YOUTUBE/T-SERIES
Shehzada

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने 2023 की शुरुआत भी धमाकेदार की है। कृति सेनन और Kartik Aaryan की फिल्म ‘Shehzada’ का ट्रेलर 12 जनवरी को रिलीज हुआ है जिसे सोशल मीडिया पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और परेश रावल साथ में नजर आने वाले हैं तो धमाल होना तो पक्का ही है। फिल्म के ट्रेलर में एक्शन, कॉमेडी और रोमांस का तड़का देखने को मिला है। लेकिन इन सब के अलावा जहां लोगों का ध्यान सबसे ज्यादा गया है वो है सीन जहां कार्तिक आर्यन, परेश रावल को जोरदार तमाचा जड़ते हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: ‘बिग बॉस’ के घर में होगी भारती सिंह की धमाकेदार एंट्री, गोला को संभालेंगे सलमान खान

फिल्म के ट्रेलर में कार्तिक आर्यन को पता चलता है कि उनके पिता को लेकर उनसे झूठ बोला गया इस पर कार्तिक, परेश रावल को जोरदार तमाचा मारते हैं। फिल्म का ये सीन इतना रियल है कि तमाचा भले ही परेश रावल को पड़ा है लेकिन जिसने भी ये सीन देखा उसे समझ आ गया कि ये बहुत तेज लगा होगा। ऐसे में जब इस सीन पर कार्तिक आर्यन से सवाल किया गया तो उन्होंने इस सीन के पीछे का असली सच उजागर किया। कार्तिक आर्यन ने इसका जवाब देते हुए कहा कि मैं इसे लेकर हिचकिचा रहा था। लेकिन, परेश रावल जी का शुक्रिया की हम ये सीन कर पाए। फिल्म के इस सीन को लेकर मैं समझ नहीं पा रहा था कि आखिर मैं इसे कैसे करूंगा।

Bigg Boss 12 January: ‘बिग बॉस’ के घर हुई इस शख्स की एंट्री, आते ही Sreejita De को गले लगाकर किया KISS

कार्तिक ने बताया कि हम फिल्मों में सच में चांटा नहीं मारते हैं और ये ऐसा सीन है जिसमें आपको दिखना चाहिए कि सही में मारा गया। लेकिन गलती से कभी अगले एक्टर को लग भी जाता है तो ऐसे में दोनों एक्टर्स के बीच में ट्रस्ट होना जरूरी होता है और ये टाइमिंग का भी खेल है। कार्तिक ने परेश रावल की तारीफ करते हुए कहा कि वह तो ऐसी कॉमिक टाइमिंग के किंग हैं। कार्तिक ने बताया कि इस सीन के शूट होने से पहले परेश रावल जी ने मुझसे कहा था कि तू टेंशन मत लेना और खींच के मारना। ये फिल्म के मूड में जाना चाहिए। परेश रावल की इस बात से कार्तिक को बहुत मदद मिली और ये परफेक्ट सीन बना।

Kuttey Movie Review: दमदार एक्टर, दमदार म्यूजिक, लेकिन फ़िल्म देखकर कहेंगे- लॉजिक क्या है?

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *