स्टार प्लस के पॉपुलर शो अनुपमा (Anupama) में मजेदार ट्रैक चल रहा है। अपकमिंग ट्रैक में शो की कहानी परितोष और काव्या के इर्द गिर्द घूमेगी। अनुपमा जहां अपने और अनुज के रिश्ते को संभालना चाहती हैं इसलिए वो अपना पूरा ध्यान छोटी अनु पर दे रही हैं। टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ इन दिनों टेलीविजन स्क्रीन पर राज कर रहा है। शो हर हफ्ते बार्क इंडिया की वीकली रेटिंग में नं. वन पर बना हुआ है। इन दिनों, शो का ट्रैक काफी दिलचस्प है क्योंकि शो में अनुपमा और अनुज का प्यार का सिलसिला शुरू हो गया है। दूसरी ओर वनराज और काव्या की शादीशुदा जिंदगी में नय शख्स की एंट्री हो गई है। क्या असर होगा इस शख्स के एंट्री से दोनों की जिंदगी में ये जानना काफी दिलचस्प होने वाला हैं।
इन दिनों शो का ट्रैक काफी दिलचस्प होता जा रहा है क्योंकि कहानी में अनुपमा और अनुज के जीवन पर केंद्रित है। वे एक साथ चुनौतियों का सामना करते हैं और दोनों परिवारों के बीच संतुलन बनाए रखने की कोशिश करते हैं। जबकि हर कोई अपने स्वयं के जीवन पर ध्यान देना शुरू कर देता है, काव्या भी अपने मॉडलिंग करियर को आगे बढ़ाने का फैसला करती है। काव्या ने एक बार फिर मॉडलिंग शुरू कर दी है। उसे बहुत सारे अच्छे प्रोजेक्ट मिलते हैं जो न केवल उसे नाम और शोहरत दिलाते हैं, बल्कि उसकी जिंदगी में एक नए शख्स मोहित की भी एंट्री होने वाली है।
काव्या की लाइफ में होगी नए शख्स की एंट्री-
बता दें कि यह शख्स एक फोटोग्राफर है, ऐसा हो सकता है कि वनराज और काव्या की मैरिड लाइफ में इसकी वजह से परेशानियां बढ़ने वाली है। वह काव्या को अपने काम के जरिए और भी फेम दिलाने में मदद कर रहा है। साथ ही साथ वह उसे मेंटली भी सपोर्ट कर रहा है। मोहित के बारे में पता चलने पर वनराज की क्या प्रतिक्रिया होगी? शो की कहानी अब किस मोड़ पर जाने वाली है? जानने के लिए बने रहें इंडिया टीवी के साथ।
ये भी पढ़ें-
Gadar 2: सनी देओल की फिल्म के सेट से वायरल हुई फोटो, एक्शन सीक्वेंस मचा रहा तहलका
Shehnaaz Gill के शो में फिल्म प्रमोट करने पहुंचीं रकुल प्रीत सिंह, चुलबुले अंदाज से जीता फैंस का दिल