
भारतीय मुल के अमेरिकी नागरिकों की संख्या सिर्फ एक फीसदी है फिर भी उन्हें 6% का टैक्स भरना पड़ रहा है, ये बात एक कॉग्रेसमैन ने कही है। हाउस फ्लोर पर अपने पहले भाषण में 54 वर्षीय रिच मैककॉर्मिक ने कहा कि उनके समुदाय के पांच डॉक्टरों में से एक भारत से है और उन्हें इतना अधिक टैक्स भरना पड़ रहा है।
उन्होंने भारतीय अमेरिकियों को महान देशभक्त, ईमानदार नागरिक और एक अच्छा दोस्त बताया है। ये लोग किसी भी तरह की समस्या पैदा नहीं करते हैं। कानूनों का पालन करते हैं। फिर भी इन्हें समस्याएं उठानी पड़ रही है। बता दें, वह पेशे से एक चिकित्सक और रिपब्लिकन मैककॉर्मिक जॉर्जिया के 6 वें जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले व्यक्ति हैं। उन्होंने 8 नवंबर 2022 को हुए चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के बॉब क्रिश्चियन को हराया था।