Ministry of Finance Data Entry Operator arrested espionage activities providing classified data to foreign countries| वित्त मंत्रालय का डाटा एंट्री ऑपरेटर गिफ्तार, गोपनीय जानकारी लीक करने का आरोप


प्रतीकात्मक तस्वीर- India TV Hindi

Image Source : पीटीआई
प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: वित्त मंत्रालय के डाटा एंट्री ऑपरेटर को जासूसी और गोपनीय डाटा लीक कर दूसरे देशों को भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। क्राइम ब्रांच की साइबर सेल ने इस कर्मचारी को गिरफ्तार किया। इस कर्मचारी का नाम सुमित है और वह वित्त मंत्रालय में संविदा पर तैनात था।

बताया जाता है कि सुमित पैसों के एवज में विदेशों को डाटा लीक करता था।उसे जासूसी के आरोप में सुमित को गिरफ्तार किया गया है। तलाशी में आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया जिसके जरिए वह वित्त मंत्रालय से संबंधित गोपनीय जानकारियों को लीक करता था। 

इस मामले में ऑफिसियल सीक्रेट एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल इस मामले को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है कि वह कब से वित्त मंत्रालय में काम कर रहा था और उसने कितने मुल्कों को गोपनीय जानकारी दी है। चूंकि मामला वित्त मंत्रालय से जुड़ा हुआ है इसलिए पुलिस मामले की विस्तार से जांच के बाद ही इस संबंध में बयान जारी करना चाहती है।

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *