Mumbai Traffic police issued advisory due to PM Modi visit know the rules । मुंबई: पीएम मोदी के दौरे की वजह से ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, घर से निकलने से पहले जान लें नियम


PM Modi- India TV Hindi

Image Source : FILE
पीएम मोदी

मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुरुवार (19 जनवरी) को महाराष्ट्र का दौरा है। इस दौरान वो कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। पीएम मोदी सबसे पहले कर्नाटक का दौरा करेंगे, इसके बाद वह महाराष्ट्र जाएंगे। ऐसे में मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है। मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने बताया, ‘कल दोपहर 12 बजे से रात 9 बजे के बीच, वेस्टर्न सबअर्ब में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे सहित सभी सड़कों पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।’ यानी इस दौरान बताए गए मार्ग पर भारी वाहनों के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। 

पीएम के दौरे की वजह से सुरक्षा व्यवस्था सख्त

मुंबई पुलिस ने पीएम मोदी की मुंबई यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को काफी सख्त किया है। इसके तहत पश्चिमी उपनगरों में 4,500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। SRPF की 4 यूनिट, दंगा रोधी दस्ते और रैपिड एक्शन फोर्स की 1 यूनिट को भी तैनात किया जाएगा। ये जानकारी मुंबई पुलिस ने दी है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *