Recruitment for more than 8 thousand posts in maharashtra, know the complete details here । इस राज्य में निकली 8 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, यहां जानें पूरी डिटेल


सरकारी नौकरी- India TV Hindi

Image Source : FREEPIK.COM
सरकारी नौकरी

महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन यानी MPSC ने कई खाली पदों पर भर्ती 8 हजार से ज्यादा वैकेंसी निकाली है। इन पदों में सेक्शन ऑफिसर, स्टेट टैक्स इंस्पेक्टर, सब रजिस्ट्रार (ग्रेड-1)/स्टांप इंस्पेक्टर, पुलिस सबस इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर-स्टेट एक्साइज, टेक्निकल असिस्टेंट क्लर्क-टाइपिस्ट और टैक्स असिस्टेंट ग्रुप सी व ग्रुप डी के लिए 8169 पद है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ये सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी जान लें।

वैकेंसी डिटेल

असिस्टेंट रूम ऑफिसर-78 पद

स्टेट टैक्स इंस्पेक्टर- 159 पद
सब इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस- 374
सब रजिस्ट्रार स्टाम्प इंस्पेक्टर- 49
सब इंस्पेक्टर-स्टेट एक्साइजृ 06
टेक्निकल असिस्टेंट  01
टैक्स असिस्टेंट 468
क्लर्क टाइपिस्ट- 7034

ये हैं जरूरी तारीख

आवेदन करने की अंतिम डेट- 14 फरवरी 2023
MPSC प्रीलिम्स एग्जाम की डेट- 30 अप्रैल 2023
मेंस ग्रुप बी एग्जाम की डेट- 02 सिंतबर 2023
मेंस ग्रुप सी एग्जाम की डेट- 09 सिंतबर 2023

क्वालिफिकेशन

इन पदों पर आवेदन करने उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना चाहिए। टैक्स असिस्टेंट और क्लर्क टाइपस्टि के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की टाइपिंग स्पीड 30MPS और इंग्लिश टाइपिंग स्पीड 40 MPS होनी चाहिए।

उम्र सीमा

असिस्टेंट रूम ऑफिसर, सेकेंड इंस्पेक्टर, स्टेट एक्साइज, टैक्स असिस्टेंट पद के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 38 तक होनी चाहिए।

स्टेट टैक्स इंस्पेक्टर, सब रजिस्ट्रार, टेक्नीकल असिस्टेंट , क्लर्क टाइपिस्ट पद के लिए उम्मीदवार की आयु 19 से 38 होनी चाहिए।

सब इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस के लिए आयु सीमा 19 से 31 होनी चाहिए।

सेलेक्शन प्रोसेस

इन सभी पदों के लिए उम्मीदवारों का सेलेक्शन प्रीलिम्स और मेंस एग्जाम के आधार पर किया जाएगा।

Latest Education News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *