दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़े गए करोड़ों रुपए
दिल्ली एयरपोर्ट पर बहुत भारी मात्रा में कैश पकड़ा गया है। एयरपोर्ट अधिकारियों को कार्गो टर्मिनल पर करोड़ों रुपए कैश मिला है। जानकारी मिली है कि अब तक 3 करोड़ रुपए जब्त किए जा चुके हैं और बाकी के नोटो की गिनती जारी है। बताया गया है कि पैसों को एक पेटी में पैक किया गया था। कार्गो टर्मिनल पर स्कैनिंग के दौरान जब अधिकारियों को शक हुआ तो तलाशी ली गई, जिसके बाद इतनी बड़ी मात्रा में कैश बरामद हुआ। दिल्ली पुलिस, CISF समेत एजेंसियों ने सारे पैसे को सीज करके जांच शुरू कर दी है।
एयरपोर्ट के डीसीपी ने बताया कि हमने 3 लोगों की पहचान की है और आयकर विभाग के साथ डिटेल साझा की है। इस मामले में आगे की जांच चल रही है। 3.70 करोड़ रकम की गिनती हुई है।