Crores of rupees cash caught at Delhi airport Police and CISF investigating । दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ा गया बहुत बड़ी मात्रा में कैश, 3 करोड़ के बाद भी गिनती जारी


दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़े गए करोड़ों रुपए- India TV Hindi

Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE
दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़े गए करोड़ों रुपए

दिल्ली एयरपोर्ट पर बहुत भारी मात्रा में कैश पकड़ा गया है। एयरपोर्ट अधिकारियों को कार्गो टर्मिनल पर करोड़ों रुपए कैश मिला है। जानकारी मिली है कि अब तक 3 करोड़ रुपए जब्त किए जा चुके हैं और बाकी के नोटो की गिनती जारी है। बताया गया है कि पैसों को एक पेटी में पैक किया गया था। कार्गो टर्मिनल पर स्कैनिंग के दौरान जब अधिकारियों को शक हुआ तो तलाशी ली गई, जिसके बाद इतनी बड़ी मात्रा में कैश बरामद हुआ। दिल्ली पुलिस, CISF समेत एजेंसियों ने सारे पैसे को सीज करके जांच शुरू कर दी है।

एयरपोर्ट के डीसीपी ने बताया कि हमने 3 लोगों की पहचान की है और आयकर विभाग के साथ डिटेल साझा की है। इस मामले में आगे की जांच चल रही है। 3.70 करोड़ रकम की गिनती हुई है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *