Delhi Police 26 Officers and men have been conferred Police Medals for their Services on the occasion of Republic Day 2023। दिल्ली पुलिस के 26 अधिकारी और जवान पुलिस मेडल से सम्मानित, यहां जानें नाम


Delhi Police- India TV Hindi

Image Source : REPRESENTATIVE PICTURE
दिल्ली पुलिस

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस 2023 के अवसर पर दिल्ली पुलिस के 26 अधिकारियों और जवानों को उनकी सेवाओं के लिए पुलिस मेडल से सम्मानित किया गया है। इसमें 7 मेडल पुलिस वीरता (पीएमजी), 2 राष्ट्रपति मेडल पुलिस विशिष्ट सेवा और 17 पुलिस मेडल सराहनीय सेवा के लिए दिए गए हैं।

इन्हें मिला वीरता के लिए पुलिस पदक (पीएमजी) 

  • एसीपी ललित मोहन नेगी 
  • इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार
  • एसआई सुंदर गौतम 
  • एसआई शमशेर सिंह 
  • एसआई रघुवीर सिंह 
  • एएसआई मनोज भाटी
  • एएसआई शाजाद खान

राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित हुए ये अधिकारी

  • ज्वाइंट सीपी, प्रेम नाथ
  • एसीपी सुश्री सुनीता शर्मा

पुलिस पदक से सम्मानित अधिकारी और जवान

  • सतविंदर सिंह, एसीपी/एफआर
  • इंस्पेक्टर (एफआर/आरटी) नरेंद्र कुमार शर्मा
  • इंस्पेक्टर (एलए) जसविंदर कौर 
  • मुकेश राठी, एसीपी
  • इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह
  • सुश्री जसविंदर कौर, एसीपी, 
  • इंस्पेक्टर शिव चरण मीणा, 
  • एस.आई (एलए/डीवीआर) जय भगवान एचसी (आर्मरर) 
  • माला राम एसआई (एफआर/कार्यकारी) 
  • विनय कुमार 
  • सविता 

तर्कशास्त्री श्याम मानव की हत्या करने आया शख्स गिरफ्तार, बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को दी थी चुनौती 

Republic Day 2023: वीरता पुरस्कारों का ऐलान, मेजर शुभांग और नायक जितेंद्र सिंह को कीर्ति चक्र

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *