NCC completion of 75 years PM Modi released a special coin addressed the cadets NCC के 75 वर्ष पूरे होने पर पीएम मोदी ने जारी किया विशेष सिक्का


PM Modi addressed the NCC cadets- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
NCC के 75 वर्ष पूरे होने पर पीएम मोदी ने कैडेट्स को किया संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के करियप्पा परेड ग्राउंड में वार्षिक NCC पीएम रैली में शामिल हुए। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहें। NCC इस इस वर्ष अपनी 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने NCC के 75 सफल वर्षों के उपलक्ष्य में एक विशेष डे कवर और 75 रुपये का एक स्मारक सिक्का जारी किया। 

पीएम मोदी ने कहा कि आज इस समय मेरे सामने जो NCC में कैडेट हैं वो तो और विशेष हैं। विविधताओं से भरी हुई मगर एक भारत, श्रेष्ठ भारत के मूल मंत्र को हिंदुस्तान के कोने-कोने में लेकर जाने वाला ये कार्यक्रम हमेशा-हमेशा याद रहेगा। उन्होंने कहा, “आप NCC कैडेट के रूप में भी और देश के युवा के रूप में भी एक अमृत पीढ़ी का नेतृत्व करते हैं। ये अमृत पीढ़ी आने वाले 25 वर्षों में देश को एक नई ऊंचाई पर ले जाएगी। भारत को आत्मनिर्भर और विकसित बनाएगी। देश के विकास में NCC की क्या भूमिका है, ये हमने देखा है।”

भारत के युवाओं के लिए यह नए अवसरों का समय – पीएम मोदी 

पीएम मोदी ने कहा कि भारत के युवाओं के लिए यह नए अवसरों का समय है। हर कोई भारत की बात कर रहा है, कह रहा है ‘भारत का समय आ गया है’। इसका श्रेय भारत के युवाओं को दिया जा सकता है। उन्होंने कहा, “जिस देश के युवा उत्साह और जोश से भरे हुए हों, उस देश की प्राथमिकता सदैव युवा ही होंगे। आज का भारत भी अपने सभी युवा साथियों को वो मंच देने का प्रयास कर रहा है जो आपके सपने को पूरा कर सके।” 

ये भी पढ़ें – 

 

राष्ट्रपति भवन के अमृत गार्डन की Inside Photos, 31 जनवरी से आम जनता के लिए खुल जाएगा उद्यान​

येरूशलम में फिर हुआ हमला, 2 लोग घायल, पुलिस ने 13 वर्षीय हमलावर को किया गिरफ्तार

 

 

 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *