
अखिलेश यादव का बीजेपी पर बड़ा हमला
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। राष्ट्रपति भवन स्थित मुगल गार्डन का नाम अमृत उद्यान रखे जाने पर बीजेपी को घेरते हुए सपा प्रमुख अखिलेश ने कन्नौज में कहा कि ‘कल हो ये भी हो सकता है कि हमारा नाम भी अमृत कर दिया जाए।: अखिलेश ने कहा कि ‘भाजपा के लोग किसी को भी स्वीकार नहीं कर सकते हैं।’ उन्होंने सवाल उठाया कि ‘ये भाजपा के लोग तय करेंगे कि किसे क्या करना है। मुगल गार्डन का नाम भाजपा तय करेगी? भाजपा को शर्म आनी चाहिए कि वो अपना काम नहीं कर पा रही है।’

