Heavy snowfall in Afghanistan for the last three weeks, 170 people diedअफगानिस्तान में बीते तीन हफ्तों से भारी बर्फबारी, 170 लोगों की हुई मौत


सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
सांकेतिक तस्वीर

अफगानिस्तान में पिछले तीन हफ्तों में भारी बर्फबारी और सर्द मौसम की वजह से 170 लोगों की मौत हो गई है। प्राकृतिक आपदा प्रबंधन और मानवीय मामलों के मंत्रालय के प्रवक्ता शफीउल्ला रहीमी ने रविवार को यह जानकारी दी। अफगानिस्तान में जानलेवा ठंड ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। लोग कड़ाके की ठंड का सामना करने को मजबूर हैं। जनवरी की शुरुआत से यही हालात हैं। 

संयुक्त राष्ट्र कार्यालय पहुंचा रहा मदद 

महिला एनजीओ कार्यकर्ताओं पर तालिबान के प्रतिबंध के बाद देश में सीमित मात्रा में मानवीय सहायता के चलते ठंड का प्रभाव और ज्यादा देखने को मिल रहा है। संयुक्त राष्ट्र कार्यालय की तरफ से लोगों को गर्म कपड़े, हीटर और कंबल की व्यवस्था की जा रही है।

प्राकृतिक आपदा का कहर 

प्राकृतिक आपदा प्रबंधन और मानवीय मामलों के मंत्रालय के प्रवक्ता शफीउल्ला रहीमी के मुताबिक देशभर में 70,000 पशु भी ठंड से प्रभावित हुए हैं। बता दें कि अगस्त 2021 में कट्टरपंथी इस्लामवादी समूह के सत्ता में आने के बाद से अफगानिस्तान आर्थिक और मानवीय संकट का सामना कर रहा है। इस बीच प्राकृतिक आपदा और कहर बनकर लोगों पर टूट रही है। 

कर्ज में डूबे पाकिस्तान में सोमवार को बंद रहेंगे सभी स्कूल और ऑफिस, जानिए क्यों लिया यह बड़ा फैसला?

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *