शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ दूनिया भर के साथ-साथ भारत में कमाल कर रही है। वही भारत में शाहरुख खान के फैंस की कमी नहीं है। हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको देखने के बाद पता चल है कि इस शख्स किंग खान का इतना बड़ा फैन है। फिल्म ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। फिल्म ने पहले ही दिन वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। हाल ही में नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया जा रहा है कि पठान ने 4 दिनों में 400 करोड़ का आकड़ा पार कर दिया है।
Bigg Boss 16 की priyanka chahar choudhary अब बनेगी Shah Rukh Khan की हीरोइन, इस फिल्म में आएंगी नजर
इस वायरल वीडियो में एक शख्स है जो अपने दिव्यांग दोस्त को ‘पठान’ दिखाने के लिए कंधे पर उठाकर बिहार से बंगाल पहुंचा है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें ये शख्स अपने दोस्त को इतने दूर का सफर तय करके बिहार से पश्चिम बंगाल में ‘पठान’ देखने लाया हैं। इस वीडियो को लोग बहुत पसंद कर रहे है। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स काफी इमोशनल हो रहे हैं। वही एक यूजर ने कहा ‘ऐसी दीवानगी देखी नहीं कहीं’। एक ने कहा ‘बेहद इमोशनल वीडियो है।’
Pathaan: मन्नत के बाहर उमड़ी फैंस की भीड़, Shah Rukh Khan ने किया ये खास काम, देखिए वीडियो
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की हालिया रिलीज फिल्म ‘पठान’ ने हिंदी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। बता दें पहले ही दिन पठान ने भारत में 57 करोड़ का बिजनेस किया था। पठान ने बड़ी फिल्म जैसे केजीएफ-2, बाहुबली को भी पीछे छोड़ दिया है। शाहरुख खान की ‘पठान’ में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी लीड रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म पठान में शाहरुख खान पठान नाम के एक रॉ एजेंट की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं, जॉन अब्राहम विलेन बने हैं। इस फिल्म में सलमान खान ने भी कैमियो किया है।