UP man was Writing a letter with blood to a woman in Ghaziabad arrested। यूपी: गाजियाबाद में महिला को खून से लेटर लिखना शख्स को पड़ा महंगा, पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला


Ghaziabad News - India TV Hindi

Image Source : REPRESENTATIVE PICTURE
खून से लेटर लिखना शख्स को पड़ा महंगा

गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने महिला को खून से पत्र लिखकर भेजा, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मंगलवार को इस शख्स को एक महिला से छेड़खानी करने और उसे खून से सना एक पत्र भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया। इस पत्र के साथ ब्लेड भी था। 

पुलिस को मिली शिकायत के मुताबिक, आरोपी नया मोबाइल खरीदने के लिए महिला से अपने खाते में पैसे भेजने के लिए कह रहा था। उसकी पहचान शहर की विश्वकर्मा कॉलोनी के हैदर अली खान के रूप में हुई है। महिला भी उसी कॉलोनी की रहने वाली है। पुलिस के मुताबिक, खान ने खून से सना पत्र महिला की कार पर चिपका दिया। 

कई दिनों से महिला का पीछा कर रहा था शख्स

सहमी महिला ने इस संबंध में सिहानी गेट थाने में तहरीर दी, जिसमें उसने कहा कि कई दिनों से उसका पीछा किया जा रहा है, जिसे उसने नजरंदाज कर दिया। अब शख्स ने उसके साथ अश्लील हरकतों के साथ आपत्तिजनक टिप्पणियों का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। इसके बाद महिला ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। 

महिला ने शिकायत में कहा कि पीछा करने वाला उसे काफी देर तक घूरता रहता था, जिसके कारण वह असहज महसूस करती थी। अपर पुलिस उपायुक्त आलोक दुबे ने कहा, ‘पुलिस ने मंगलवार दोपहर को उसे गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।’

ये भी पढ़ें- 

एक्शन मोड में सीबीआई, 7 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में करीब 50 जगहों पर छापेमारी, इस केस से जुड़ा है मामला

Exclusive: बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पूरी कुंडली, सिद्धि मिलने से लेकर बंगाल कनेक्शन तक, सब कुछ यहां जानें

https://www.youtube.com/watch?v=iJDRHk6kiiY

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *